अपडेटेड 12 November 2025 at 18:43 IST
वीरू से मिले जय… खुद ड्राइव करके धर्मेंद्र का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन, वीडियो वायरल
Amitabh Bachchan Visits Dharmendra: धर्मेंद्र अस्पताल में दो दिन तक इलाज कराने के बाद आखिरकार अपने घर लौट आए हैं। उनका हालचाल जानने के लिए अमिताभ बच्चन भी उनके घर पहुंचे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Amitabh Bachchan Visits Dharmendra: बॉलीवुड के हैंडसम हंक धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें आज सुबह करीब 7.30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था। वो घर लौट आए हैं जिन्हें देखने के लिए अब उनके ‘शोले’ के को-स्टार अमिताभ बच्चन भी पहुंच चुके हैं।
धर्मेंद्र अस्पताल में दो दिन इलाज कराने के बाद आखिरकार अपने घर लौट आए हैं। वो आज सुबह अपने बेटे बॉबी देओल के साथ एंबुलेंस में अपने घर लौटे। अब अपने ‘वीरू’ से मिलने के लिए ‘जय' भी पहुंच चुके हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धर्मेंद्र से मिलने घर पहुंचे अमिताभ बच्चन
बिग बी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद से गाड़ी चलाते हुए धर्मेंद्र के घर पहुंचे। बता दें कि बॉलीवुड के हीमैन का इलाज पिछले दो दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स इन दो दिनों में अस्पताल जाकर धर्मेंद्र का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में जब बुधवार सुबह एक्टर को डिस्चार्ज मिला तो सीनियर बच्चन भी अपने दोस्त का हाल जानने उनके घर पहुंच गए।
बिग बी का कार चलाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को इस वीडियो को देखने के बाद ‘जय-वीरू’ की आइकॉनिक जोड़ी की याद आ गई। किसी ने लिखा कि ‘जय-वीरू का मिलन’ तो कोई कमेंट करता है- ‘आखिरकार अपने दोस्त धरम पाजी से मिलने आ ही गए’।
Advertisement
अमर है जय-वीरू की जोड़ी
रमेश सिप्पी की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन ने ‘जय’ और धर्मेंद्र ने ‘वीरू’ का किरदार निभाया था। उनकी जय-वीरू की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर इतना पसंद किया गया कि इसे आज भी दोस्ती की मिसाल माना जाता है। हालांकि, ये इकलौती फिल्म नहीं है जहां अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया हो। ‘शोले’ के अलावा भी अमिताभ और धर्मेंद्र ‘चुपके चुपके’, ‘राम बलराम’, ‘जादूगर’ और ‘दिल्लगी’ जैसी फिल्मों में भी अपनी जोड़ी से धमाल मचा चुके हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 18:43 IST