अपडेटेड 13 September 2025 at 18:01 IST

इस मशहूर तमिल एक्ट्रेस ने अचानक बंद किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट, फैंस शॉक्ड, आखिर क्या है वजह?

Aishwarya Lekshmi: मशहूर मलयालम और तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बता दी है।

Follow : Google News Icon  
Aishwarya Lekshmi Quits Instagram
Aishwarya Lekshmi Quits Instagram | Image: Instagram

Aishwarya Lekshmi: मशहूर मलयालम और तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें ‘मायानाधी’, ‘पोन्नियिन सेलवन’ फ्रैंचाइजी, 'गट्टा कुश्ती' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग थी लेकिन अब उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल को बंद कर दिया है।

ऐश्वर्या लक्ष्मी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है। उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है। साउथ ब्यूटी ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करने से पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि वो बहुत बड़ा रिस्क ले रही हैं।

ऐश्वर्या लक्ष्मी ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

ऐश्वर्या ने लिखा कि वो सिनेमा पर फोकस करने के लिए इतना बड़ा कदम उठा रही हैं। उन्होंने लिखा कि पहले उन्हें लगता था कि गेम में बने रहने के लिए सोशल मीडिया काफी जरूरी है…खासतौर पर उनकी इंडस्ट्री को देखते हुए। हालांकि, अब एक्ट्रेस को कुछ और ही लगने लगा है।

Thug Life Actress Aishwarya Lekshmi QUITS Instagram, Asks Fans For Support  As She Focuses On 'Meaningful Cinema | Tamil - Times Now

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया ने उनका ध्यान उनके काम से भटका दिया है, उनकी ओरिजिनालिटी छीन ली, उनकी शब्दावली खराब की और छोटी सी खुशियों को भी फीका बना दिया। एक्ट्रेस ने लिखा कि वो एक सामान्य सांचे में ढली हुई और सुपरनेट की सनक और कल्पनाओं को पूरा करने वाली नहीं बनना चाहतीं। एक महिला होने के नाते उन्हें खुद को सजने-संवरने और कंट्रोल के प्रति जागरूक होने के लिए ट्रेन किया गया है और इससे बचने के लिए उन्हें और ट्रेनिंग लेनी पड़ी है। ऐश्वर्या ने लिखा कि लंबे समय बाद उन्होंने कुछ ओरिजिनल सोचा है। 

Advertisement

सिनेमा पर फोकस करेंगी ऐश्वर्या लक्ष्मी 

तमिल एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे ये भी बयां किया कि कैसे डर के बावजूद वो सोशल मीडिया छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वो भुला दिए जाने का रिस्क ले रही हैं। ऑफलाइन जिंदगी जीने और कला से जुड़ना चाहती हैं। वो एक कलाकार और अपने अंदर की एक छोटी सी लड़की के लिए सही चीज कर रही हैं- ओरिजिनालिटी बनाए हुए और इंटरनेट से दूर।

उन्होंने अंत में लिखा- उम्मीद है कि मैं जिंदगी में और भी सार्थक रिश्ते और सिनेमा बना पाऊंगी। और अगर मैं सार्थक सिनेमा बना भी पाई, तो मुझे प्यार देना - ओल्ड स्टाइल। आपकी अपनी ऐश्वर्या लक्ष्मी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘खुशबू को गलत समझा गया, उसने प्रेमानंद महाराज को…’; घर पर हुई फायरिंग पर क्या बोले दिशा पाटनी के पिता?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 18:01 IST