Published 20:38 IST, October 1st 2024
सुपरस्टार रजनीकांत जल्द होंगे डिस्चार्ज, बिना सर्जरी हुआ खास ट्रीटमेंट; जानें थलाइवा का हेल्थ अपडेट
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने फैंस को बेचैन कर रखा है। इस बीच एक्टर के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
Rajinikanth Health Update: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने फैंस को बेचैन कर रखा है। उनके चाहनेवाले 'थलाइवा' के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच एक्टर के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उनके चहेते अभिनेता को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है।
दरअसल, रजनीकांत को सोमवार, 30 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया कि 73 साल के एक्टर को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। इसी के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। हालांकि अब एक्टर की हालत स्थिर है। जानकारी के अनुसार, वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्हें दो दिन के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
बिना सर्जरी के हुआ ट्रीटमेंट
ताजा जानकारी के मुताबिक, रजनीकांत के मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसे बिना सर्जरी के ठीक किया गया है। पहले कहा जा रहा था कि उन्हें मंगलवार (1 अक्टूबर) को इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि, कोई सर्जरी नहीं करनी पड़ी है। रजनीकांत का ट्रीटमेंट 'ट्रांसकैथेटर' मैथड से किया गया है।
रजनीकांत के मेन ब्लड वेसल में थी सूजन
अपोलो अस्पताल के अनुसार, रजनीकांत के हृदय से निकलने वाली मेन ब्लड वेसल (महाधमनी) में सूजन थी, जिसका ट्रीटमेंट नॉन सर्जिकल 'ट्रांसकैथेटर' मैथड से किया गया। चेन्नई स्थित अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर ऑफ मेडिकल सर्विसेस डॉ. आरके. वेंकटसलम ने एक बुलेटिन में कहा, 'वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साईं सतीश ने Aorta में एक स्टेंट लगाया, जिससे सूजन पूरी तरह से बंद हो गई।' ये प्रोसेजर पूरी प्लानिंग के तहत सक्सेसफुल रहा है।
डॉक्टर ने आगे बताया कि फिलहाल रजनीकांत की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में थलाइवा
जान लें कि 2 अक्टूबर को रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयन’ का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। बीते दिनों ही मेकर्स ने फिल्म से रजनीकांत का एक नया पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। रजनीकांत को हाल ही में ‘वेट्टैयन’ के ऑडियो लॉन्च पर देखा गया थे। इस दौरान वह कुछ दमदार डांस मूव भी करते नजर आए थे। बता दें कि मूवी 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा रजनीकांत की अगली फिल्म ‘कुली’ अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Updated 20:38 IST, October 1st 2024