अपडेटेड 7 November 2025 at 08:01 IST
Birthday Special: 6 साल में राष्ट्रपति अवॉर्ड, ऑस्कर्स में गई 7 फिल्में, जीते 4 नेशनल अवॉर्ड... 70 पार इस सुपरस्टार का कायम है दबदबा
Birthday Special: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक ये सुपरस्टार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। ये एक ऐसे इकलौते भारतीय अभिनेता हैं, जिनकी 7 फिल्में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई। आज ये एक्टर अपना 71वां बर्थडे मना रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर साउथ में ऐसे कई सुपरस्टार हैं, जिनका रूतबा और दबदबा आज भी कम नहीं हुआ। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आज भी उनकी फिल्मों को लेकर वही दीवानगी उनके चाहने वालों में देखने मिलती हैं। इनमें से एक नाम हैं साउथ सुपरस्टार कमल हासन का। उनकी एक्टिंग का लोहा पूरी दुनिया मानती है। कमल हासन 70 पार हो चुके हैं, वो आज भी फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम करते नजर आते हैं और अकेले अपने दम पर फिल्मों को सुपरहिट करने का दम भी रखते हैं। आज कमल हासन अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
5 साल की उम्र में की शुरुआत
कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमाकुदी में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। कमल हासन जब महज 5 साल के थे, तब फिल्म ‘कलाथुर कनम्मा’ (Kalathur Kannamma) में वो नजर आए थे। इस फिल्म में बेहतरीन काम के लिए उन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल मिला था।
इसके अलावा कमल हासन ने और भी कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया। इसके बाद कमल हासन कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम करते नजर आए।
इस फिल्म में पहली बार बतौर लीड एक्टर नजर आए
बतौर लीड एक्टर के रूप में उनकी पहली फिल्म साल 1974 में आई फिल्म ‘कन्याकुमारी’ थी। कमल हासन चार बार नेशनल अवॉर्ड पर कब्जा जमा चुके हैं। इनमें से एक नेशनल अवॉर्ड अभिनेता को बतौर प्रोड्यूसर मिला। वहीं, वो ऐसे इकलौते भारतीय एक्टर हैं, जिनकी अब तक 7 फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं।
Advertisement
कई अवॉर्ड्स पर जमाया कब्जा
अपने 60 साल से ज्यादा के करियर में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्टिंग के अलावा वो एक लेखक, डायरेक्टर, गायक, प्रोड्यूसर, गीतकार और कोरियोग्राफर के तौर पर अपना योगदान दे चुके हैं। उनके नाम 200 से अधिक फिल्म खिताब हैं।
कमल हासन को साल 1990 में पद्म श्री, 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया चजा चुका है। इसके अलावा उन्हें शेवेलियर पुरस्कार का प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान भी मिल चुका है।
Advertisement
कमल हासन ने ऐसे कई किरदार निभाए जो लोगों के जहन में आज भी बसे हैं। चाची 420 में वो एक महिला के किरदार में नजर आए। इस फिल्म का डायरेक्शन और राइटिंग उन्होंने खुद की थी। वहीं, साल 2008 में आई फिल्म 'दशावतारम' में अकेले 10 किरदार निभाकर उन्होंने हर किसी को चौंकाया था। उन्होंने
सुपरस्टार की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी दो शादियां हुईं हैं, लेकिन दोनों ही नहीं चली। दोनों बार उनका तलाक हो गया। उनकी दूसरी शादी से दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन नाम की हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 08:01 IST