अपडेटेड 7 September 2025 at 20:10 IST

Pushpa 3: अब बड़े पर्दे पर पुष्पराज बनकर नहीं लौटेंगे अल्लू अर्जुन? डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

Pushpa 3: सुकुमार द्वारा निर्देशित फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर गपशप तेज हो चुकी हैं। अब उन्होंने अल्लू अर्जुन स्टारर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Follow : Google News Icon  
Pushpa 3: The Rampage may go into production in 2026
Pushpa 3: The Rampage | Image: X

Pushpa 3: तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ ने देशभर में धमाका मचा दिया था। अल्लू अर्जुन का स्वैग और रश्मिका मंदाना संग उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसी की बदौलत इसके सीक्वल ‘पुष्पा द रूल’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। अब सुकुमार द्वारा निर्देशित फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर गपशप तेज हो चुकी हैं।

शनिवार यानि 6 सितंबर 2025 को दुबई में SIIMA 2025 आयोजित किया गया था जहां ‘पुष्पा 2’ की टीम ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड अपने नाम किए। इसी दौरान, सुकुमार ने ‘पुष्पा 3’ को लेकर बड़ा रोमांचक अपडेट शेयर किया है।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ कब आएगी?

जब पुष्पा की टीम अवॉर्ड लेने मंच पर गई, तो होस्ट ने मजाक में कहा, "पार्टी लेधा पुष्पा? (क्या कोई पार्टी नहीं है, पुष्पा?)" ये फिल्म में फहाद फासिल के किरदार भंवर सिंह शेखावत का फेमस डायलॉग था। हालांकि, असली मूमेंट तो तब आया जब होस्ट ने सुकुमार से पूछा कि क्या ‘पुष्पा 3’ बनेगी या इसे रद्द कर दिया जाएगा। 

पहले तो सुकुमार ने एक लंबा पॉज लिया। और फिर बड़ा अपडेट देते हुए कहा- ‘जाहिर है, पुष्पा 3 उंदी! (जाहिर है, हम पुष्पा 3 बना रहे हैं)’। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने और सीटियां मारने लगते हैं। फैंस भी ये सुनकर खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे और लगातार सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स से शूटिंग को लेकर अपडेट मांग रहे हैं।

Advertisement

‘पुष्पा 3 द रैम्पेज’ का ऐलान

गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ के एंड क्रेडिट सीन में ही इसके तीसरे पार्ट को लेकर मेकर्स ने बहुत बड़ा हिंट दे दिया था। तबसे ही दर्शक ‘पुष्पा 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे एक टैगलाइन भी दी गई है: द रैम्पेज। इस बार अल्लू अर्जुन के सामने कोई नया विलेन दिखने वाला है। ऐसी अफवाहें हैं कि ‘पुष्पा 3’ में विजय देवरकोंडा नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः अली गोनी ने क्यों नहीं लगाए ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे? आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे धर्म में…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 20:10 IST