
अपडेटेड 7 September 2025 at 19:16 IST
अली गोनी ने क्यों नहीं लगाए ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे? आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे धर्म में…
Aly Goni: अली गोनी हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे जहां फैंस ने नोटिस किया कि कैसे उन्होंने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे नहीं लगाए। अब एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

अली गोनी हाल ही में सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो गए थे जब उन्होंने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे नहीं लगाए। एक वीडियो में जैस्मिन के कहने पर भी एक्टर ने नारे नहीं लगाए।
Image: instagram
इस वीडियो के सामने आने के बाद अली काफी ट्रोल होने लगे थे जिसपर आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये इतना बड़ा सीन बन जाएगा।
Image: instagramAdvertisement

अली ने कहा- “मुझे पता नहीं चला। मैं तो अपनी सोच में डूबा हुआ था। मैंने नहीं सोचा था कि इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा। मैं पहली बार गणपति उत्सव में गया था। मैं आमतौर पर नहीं जाता”।
Image: Republic
एक्टर ने कहा- “मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे वहां क्या करना होगा। और मुझे हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं अनजाने में मैं कुछ गलत न कर दूं”।
Image: InstagramAdvertisement

अली ने कहा कि 'हमारे धर्म में इजाजत नहीं है। हम पूजा नहीं करते हैं। हमारी एक ही मान्यता है… नमाज पढ़ना, दुआ करना, हर धर्म का सम्मान करना। कुरान में सबका सम्मान करना लिखा है जो मैं करता हूं’।
Image: @alygoniPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 19:16 IST