अपडेटेड 17 November 2025 at 22:24 IST
राजामौली के ‘भगवान को नहीं मानता’ बयान पर बवाल, भगवान हनुमान पर किया ऐसा कमेंट, भड़के लोग बोले- हिंदुओं की आस्था से पैसे कमा रहे
SS Rajamouli: 'ग्लोब ट्रॉटर' इवेंट में एसएस राजामौली ने कह दिया कि 'वो भगवान को नहीं मानते'। बस उनके कहने की देर थी कि लोगों ने उन्हें बुरी तरह खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

SS Rajamouli: ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में दे चुके मशहूर साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ का ऐलान बड़े ही ग्रैंड लेवल पर किया। फिल्म से महेश बाबू का पहला लुक भी सामने आ गया है। हालांकि, इस इवेंट में तेलुगु फिल्ममेकर ने ऐसा क्या कह दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया है।
इस ‘ग्लोब ट्रॉटर’ इवेंट में राजामौली ने कह दिया कि ‘वो भगवान को नहीं मानते’। बस उनके कहने की देर थी कि लोगों ने उन्हें बुरी तरह खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।
एसएस राजामौली बोले- ‘भगवान को नहीं मानता’
15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ‘ग्लोब ट्रॉटर’ इवेंट में फिल्म का नाम और पहला लुक पहले ही लीक हो गया था। ऊपर से इवेंट में हुई तकनीकी गड़बड़ियों से मामला और खराब हो गया जिसपर राजामौली भड़क उठे। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लेकर वो ट्रोल हो रहे हैं।
इवेंट में राजामौली कथित तौर पर कहते हैं- “मैं भगवान में बहुत ज्यादा विश्वास नहीं रखता। कुछ समय पहले मेरे पिता मेरे पास आए और कहा, ‘हनुमान हमारे साथ खड़े रहेंगे और हर मुसीबत में हमारी रक्षा करेंगे’। यह सुनकर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने सोचा, ‘क्या वह ऐसे ही हमारी रक्षा करते हैं’?” उन्होंने कथित तौर पर आगे कहा कि उनकी पत्नी भगवान हनुमान की बहुत बड़ी भक्त हैं और उन्हें अपना दोस्त मानती हैं। राजामौली ने कहा, "मुझे उन पर भी गुस्सा आया।"
Advertisement
राजामौली की जमकर हो रही आलोचना
जैसे ही राजामौली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा- ;अगर भगवान को नहीं मानते तो उनपर फिल्म बनाकर पैसे क्यों कमाते हो;। वही दूसरे ने लिखा- ;अगर किसी बॉलीवुड डायरेक्टर ने ये बयान दिया होता तो कितना बवाल होता'। एक लिखता है- ‘उन्होंने फिल्म का नाम वाराणसी क्यों रखा और पौराणिक पात्रों का इस्तेमाल कैसे किया? क्या उन्हें नहीं पता कि लोगों को तकलीफ होती है?’
ये भी पढ़ेंः ‘सिंगल हूं और बहुत खुश हूं…’; 43 साल की मशहूर एक्ट्रेस का तीसरी बार हुआ तलाक, एक साल में टूटी शादी
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 22:24 IST