
अपडेटेड 17 November 2025 at 20:55 IST
‘सिंगल हूं और बहुत खुश हूं…’; 43 साल की मशहूर एक्ट्रेस का तीसरी बार हुआ तलाक, एक साल में टूटी शादी
Meera Vasudevan Divorce: साउथ एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन ने अपनी तीसरी शादी खत्म करने का ऐलान किया है। उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि वो अब सिंगल हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

मीरा वासुदेवन ने विपिन में प्यार मिलने से पहले दो शादियां की थीं, जो ज्यादा समय नहीं चलीं। उनका जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था और उन्होंने तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है।
Image: @officialmeeravasudevan/instagram
मीरा वासुदेवन ने एक पोस्ट में अपने तीसरे पति से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा- “मैं, एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन, आधिकारिक तौर पर घोषणा करती हूं कि मैं अगस्त 2025 से सिंगल हूं”।
Image: @officialmeeravasudevan/instagramAdvertisement

मीरा ने आगे ये भी लिखा कि वो अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और शांतिपूर्ण दौर में हैं। उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं।
Image: @officialmeeravasudevan/instagram
मीरा वासुदेवन ने पहली शादी 2005 में विशाल अग्रवाल से की थी। 5 साल बाद दोनों 2010 में अलग हो गए। फिर उन्होंने 2012 में एक्टर-मॉडल जॉन कोकेन से शादी की। उनका एक बेटा भी है। ये शादी भी 2016 में टूट गई।
Image: @officialmeeravasudevan/instagramAdvertisement

एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए उन्हें विपिन पुथियांकम से प्यार हो गया और दोनों ने अप्रैल 2024 में कोयंबटूर में शादी रचा ली। ये शादी भी टूट गई और मीरा ने कहा कि वो अब सिंगल हैं।
Image: InstagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 20:55 IST