अपडेटेड 17 December 2025 at 20:00 IST

एक्ट्रेस श्रीलीला की खतरनाक सेल्फी वायरल होने की क्या है सच्चाई? कहा- हर लड़की किसी की बेटी-बहन, हाथ जोड़कर सभी...

Sreeleela Viral Photos Controversy: एक्ट्रेस श्रीलीला का एआई से बनी हुईं फेक फोटोज वायरल करने पर गुस्सा फूटा है। इससे जुड़ा पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यूजर्स से खास अपील की है।

Follow : Google News Icon  
Sreeleela Viral Photos Controversy
Sreeleela Viral Photos Controversy | Image: Instagram

Sreeleela Viral Photos Controversy: सोशल मीडिया पर अब किसी भी तरह की तस्वीर का वायरल होना अब आम बात हो गई है, लेकिन जब बात सेलिब्रिटीज की प्राइवेट इमेज की हो तो यह उनकी पर्सनल लाइफ और रिस्पेक्ट पर डायरेक्ट उंगली उठाना बन जाता है। हाल ही में साउथ इंडस्ट्री एक्ट्रेस श्रीलीला भी इसी परेशानी का सामना करती नजर आईं हैं। इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर यूजर्स से अपील की है।

सोशल मीडिया पर श्रीलीला की अपील

हाल के दिनों में श्रीलीला की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा और कमेंट्स देखने को मिले। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें एआई की मदद से तैयार की गई हैं। वायरल कंटेंट के बीच श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यूजर्स से अपील की है कि वे एआई से बनाए गए ऐसे कंटेंट को बढ़ावा न दें, जो महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाता है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस तरह का कंटेंट न सिर्फ परेशान करने वाला है, बल्कि मेंटल हेल्थ पर भी गहरा असर डालता है।

टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल पर जताई नाराजगी

एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि वह हाथ जोड़कर सभी यूजर्स से अनुरोध करती हैं कि एआई से बनी इस तरह की बकवास को सपोर्ट न करें। उन्होंने साफ लिखा है कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग, दोनों में बहुत बड़ा फर्क होता है। उनके मुताबिक, टेक्नोलॉजी का मकसद जिंदगी को आसान बनाना है, लाइफ को मुश्किल बनाना होता है। श्रीलीला ने आगे लिखा कि हर लड़की किसी न किसी रूप में किसी की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या साथ काम करने वाली होती है, चाहे वह अपने पेशे के तौर पर कला को चुने। उन्होंने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का मकसद खुशियां फैलाना है और इसके लिए एक सुरक्षित माहौल होना बहुत जरूरी होता है।

ऑनलाइन माहौल को परेशान करने वाला बताया

एक्ट्रेस ने बताया कि अपने बिजी शेड्यूल के चलते उन्हें ऑनलाइन चल रही चीजों पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस चीज को भी एक्सेप्ट  किया कि यह सब बेहद दुखद और मेंटली परेशान करने वाला है, खासकर जब वह अपने दूसरे कलीग्स को भी इसी दौर से गुजरते देख रही हैं। श्रीलीला ने अपने पोस्ट में शालीनता और गरिमा बनाए रखने की अपील करते हुए दर्शकों से उनका साथ देने के लिए कहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि अब संबंधित अथॉरिटीज इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: डिनो मोरिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से टूटे; लिखा पोस्ट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 20:00 IST