अपडेटेड 29 September 2025 at 20:48 IST
The Raja Saab Official Trailer: एक भूतिया हवेली, राज दरबार... भूतों के साथ ऐसी दिखी प्रभास की केमिस्ट्री, संजय दत्त का किरदार भी मजेदार
‘The Raja Saab’ का ट्रेलर रोमांच, रहस्य, हास्य और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करता है। अगर आप भी हॉरर और कॉमेडी के साथ राजसी माहौल में डूबी कहानियां पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपकी फेवरेट लिस्ट में जरूर शामिल हो सकती है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने आ रहे हैं अपनी नई फिल्म ‘The Raja Saab’ के साथ। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। ट्रेलर में हॉरर, कॉमेडी और रॉयल ड्रामा का ऐसा तड़का दिखा है, जिसे देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
‘Adipurush’ और ‘Salaar’ जैसी फिल्मों के बाद अब प्रभास एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। इस बार वो हॉरर और कॉमेडी के संगम में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘The Raja Saab' की कास्टिंग जानें
इस फिल्म में लीड एक्टर के किरदार में आपको प्रभास का दमदार अंदाज देखने को मिल जाएगा। वहीं संजय दत्त का रोल भी काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरान भी मौजूद है। फीमेल एक्ट्रेसेस में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, जरीना वहाब देखने को फिल्म में नजर आ जाएंगे।
रॉयल सेटिंग और भूतिया हवेली की कहानी
‘The Raja Saab’ का ट्रेलर एक भव्य राज दरबार और पुरानी हवेली की झलक के साथ शुरू होता है। रहस्यमयी बैकग्राउंड म्यूजिक और डर व रोमांच से भरे सीन्स देखकर साफ पता चलता है कि कहानी में भूतों का तड़का होने वाला है। फिल्म में प्रभास का किरदार बेहद दिलचस्प और शरारती लगता है, जो रहस्य और रोमांस दोनों से भरा हुआ है।
Advertisement
प्रभास की केमिस्ट्री ने किया दिल जीतने को मजबूर
ट्रेलर में प्रभास की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है। रोमांटिक सीन्स में उनकी अदाएं और डायलॉग डिलीवरी फैंस को पुरानी रोमांटिक फिल्मों की याद दिला रही हैं। भूतिया बैकग्राउंड के बावजूद, कहानी में रोमांस का टच दर्शकों को खूब भा रहा है।
संजय दत्त का किरदार बना ट्रेलर की जान
इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार भी ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट है। उनका अंदाज थोड़ा रहस्यमयी तो थोड़ा मजेदार नजर आता है। संजय दत्त अपनी खास स्टाइल और डायलॉग्स से दर्शकों को हंसाने और डराने दोनों का काम बखूबी करते दिख रहे हैं।
Advertisement
हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त कॉम्बो
‘The Raja Saab’ का ट्रेलर यह साबित करता है कि फिल्म सिर्फ डराने नहीं, बल्कि मनोरंजन करने भी आई है। जहां एक ओर भूतिया हवेली का रहस्य है, वहीं दूसरी तरफ हल्के-फुल्के कॉमेडी सीन्स और रोमांटिक ट्रैक फिल्म को और दिलचस्प बना देते हैं।
कब होगी ‘The Raja Saab’ रिलीज?
प्रभास की यह फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 20:48 IST