अपडेटेड 27 September 2025 at 17:14 IST
OTT Releases This Weekend: ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज हुईं रिलीज, पहले कौन सी देखोगे?
OTT Releases This Weekend: चाहे ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्में हो या 'जनावर' और 'एलिस इन बॉर्डरलैंड 3' जैसी वेब सीरीज, इस वीकेंड ओटीटी पर कई दमदार कंटेंट रिलीज हो रहा है जो आपका खूब मनोरंजन करेगा।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

OTT Releases This Weekend: वीकेंड शुरू हो चुका है और इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सी दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं। अगर आप भी इतनी गर्मी में घर में ही बैठकर चिल करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
चाहे ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्में हो या ‘जनावर’ और ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड 3’ जैसी वेब सीरीज, इस वीकेंड ओटीटी पर कई दमदार कंटेंट रिलीज हो रहा है जो आपका खूब मनोरंजन करेगा।
इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। बड़े पर्दे पर इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
Advertisement
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की का रोमांस ड्रामा ‘धड़क 2’ भी 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुका है। शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अपनी कहानी को लेकर दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थी।
Advertisement
हृदयपूर्वम
मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’ को दर्शकों से काफी प्यार मिला था। अब ये मलयालम फिल्म 26 सितंबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा रही है। इसमें मोहनलाल के अलावा, बेसिल जोसेफ, मालविका मोहनन और सिद्दीकी भी हैं।
मैंटिस
"मैंटिस" के नाम से नेटफ्लिक्स पर एक कोरियाई एक्शन फिल्म भी रिलीज हो चुकी है। ये 26 सितंबर को ही आ गई थी। ये 2023 की हिट फिल्म ‘किल बोक्सून’ का स्पिनऑफ है। इसमें यिम सी वान, पार्क ग्यू यंग और जो वू जिन दिखाई दे रहे हैं।
जनावर: द बीस्ट विदिन
भुवन अरोड़ा की क्राइम एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 26 सितंबर से जी5 पर स्ट्रीम की जा रही है। इस आठ एपिसोड की सीरीज में एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है जिसमें सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिरविहीन लाश, सोने की चोरी और एक आदमी के अचानक गायब होने की जांच करते हैं।
एलिस इन बॉर्डरलैंड 3
‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ के तीसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो अब आखिरकार 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है। ये एक ऐसे जापानी लड़के की कहानी है जो गेमिंग की दुनिया में पूरी तरह खो जाता है और खुद को टोक्यो में पाता है। उसे सर्वाइव करने के लिए दोस्तों के साथ कुछ खतरनाक गेम्स खेलने पड़ते हैं।
रूथ एंड बोअज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म रूथ एंड बोअज 26 सितंबर से स्ट्रीम की जा रही है। इस रोमांटिक ड्रामा में एक रूथ मोएबली नाम की एक उभरती हुई हिप-हॉप कलाकार की कहानी है, जो अपनी सरोगेट मां नाओमी की देखभाल के लिए टेनेसी में शिफ्ट हो जाती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 17:14 IST