अपडेटेड 5 July 2024 at 18:04 IST

साउध सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पहली बार काम करने को तैयार श्रुति हासन, शुरू की कुली की शूटिंग

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार तमिल मेगास्टार रजनीकांत के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

Shruti Haasan
Shruti Haasan | Image: instagram

Shruti Haasan: एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार तमिल मेगास्टार रजनीकांत के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा, '''कुली' का पहला दिन''

बताया जा रहा है कि श्रुति हासन फिल्म में रजनीकांत की बेटी के रूप में नजर आ सकती हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो 'कैथी', 'लियो' और 'विक्रम' के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुली' में रजनीकांत का अवतार फैंस को उनके 'काला' लुक की याद दिलाएगा। कुली का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। मूवी को 2025 में रिलीज करने की योजना है।

फिल्म तमिल में रिलीज होगी और हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में डब वर्जन होंगे। आईमैक्स फॉर्मेट के अलावा, मेकर्स फिल्म को 2डी और 3डी फॉर्मेंट्स में भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। श्रुति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर की छत से कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में श्रुति छत पर बैठ कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती दिख रही हैं।

इसे अपना "सोलो होम" बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं 18 साल की उम्र में इस छत पर आराम किया करती थी। यह मेरा पहला सोलो होम है। मैंने यहां जिंदगी और अपने बारे में बहुत कुछ सीखा है।” इसके बाद उन्होंने छत से एक और तस्वीर शेयर की और कहा कि उन्होंने यहां अपने लिए सपने देखना शुरू किया था और म्यूजिक लिखा।

Advertisement

उन्होंने लिखा, “यहां मैंने अपने लिए सपने देखना शुरू किया, मैंने म्यूजिक लिखना शुरू किया और यहां बैठकर मैंने म्यूजिक स्कूल जाने के बारे में सोचा, और मुझे पहली बार अपनी जिंदगी और खुद से प्यार हो गया।” एक और तस्वीर में वह छत पर खड़ी होकर आसमान की ओर देखती नजर आ रही हैं।

इस पर श्रुति ने लिखा, "भविष्य को बेहतर बनाने और सपने देखने में कई दिन बीते। मैं अपने आज को काफी एन्जॉय कर रही हूं, मैं चेन्नई की उस लड़की को कभी भूल नहीं सकती, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के सपने देखती थी।''

Advertisement

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो 2009 में 'लक' से श्रुति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 2011 में, उन्होंने अपना तेलुगु डेब्यू 'अनागनागा ओ धीरुदु' से और तमिल डेब्यू '7ओम अरिवु' से किया। उन्होंने 'वेदलम' और 'एसआई3', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक', 'डी-डे' और 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है। 

यह भी पढ़ें… टीवी की शादियों पर अनुपमा फेम एक्टर कुंवर अमर ने क्यों कही ये बात

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 18:04 IST