अपडेटेड 5 July 2024 at 17:54 IST

'TV पर होने वाली शादियां दर्शकों को बहुत पसंद हैं...' अनुपमा फेम एक्टर कुंवर अमर ने क्यों कही ये बात

टीवी के सबसे हिट शो 'अनुपमा' में शादी का सीक्वेंस चल रहा है। शो में टीटू का रोल निभा रहे एक्टर कुंवर अमर सिंह का कहना है कि वेडिंग सीक्वेंस बेहद खास रहता है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने ऐसा क्यों कहा?

Kunwar Amar singh
कुंवर अमर सिंह | Image: IANS

Kunwar Amar singh: टीवी के सबसे हिट शो 'अनुपमा' में शादी का सीक्वेंस चल रहा है। शो में टीटू का रोल निभा रहे एक्टर कुंवर अमर सिंह का कहना है कि वेडिंग सीक्वेंस बेहद खास रहता है, क्योंकि इमसें स्क्रीन पर ड्रामा और दिल को छू लेने वाले पल दोनों ही देखने को मिलते हैं।

वेडिंग सीक्वेंस के बारे में पूछे जाने पर कुंवर ने कहा, "शो में शादी का सीक्वेंस वाकई बहुत अच्छा रहा। एक एक्टर के तौर पर मुझे काफी सीन्स करने के लिए मिले। साथ ही, दर्शकों के लिए देखने और मनोरंजन करने के लिए बहुत सारा ड्रामा था। पूरा सेट सजा हुआ था और हर कोई खूबसूरत लग रहा था। मैंने भरपूर एन्जॉय किया।''

कुंवर ने आगे कहा, "यह सच है कि टीवी पर होने वाली शादियां अकसर दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं। मेरी लव स्टोरी और पैशन दोनों दर्शकों तक पहुंचा और उन्होंने हमें अपना प्यार दिया। कुल मिलाकर, यह सफल ऑन-स्क्रीन शादी है।"

कुंवर ने ड्रीम वेडिंग के बारे में अपना आइडिया शेयर किया। उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में इस बारे में कोई खास आइडिया नहीं है कि मेरी शादी कैसी होनी चाहिए, लेकिन मेरा उद्देश्य अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों की इच्छाओं को पूरा करना और उन्हें खुश देखना है। मेरी शादी को लेकर उन्होंने काफी सपने देखें हैं, और मैं उन्हें सच करना चाहता हूं, लेकिन उससे पहले मैं खुद को और मजबूत करना चाहता हूं।''

Advertisement

'अनुपमा' का निर्माण राजन शाही और दीपा शाही ने डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना लीड रोल में हैं। 'अनुपमा' सोमवार से रविवार रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘Kalki 2898 AD मिथक और वास्तविकता का मिश्रण'

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 17:54 IST