अपडेटेड 17 November 2024 at 23:31 IST
Shobhita Dhulipala-Naga Chaitanya अगले महीने लेंगे सात फेरे, शादी का कार्ड हो रहा वायरल
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या के शादी की तारीख आ चुकी है। दोनों अगले महीने सात फेरे लेंगे। सोशल मीडिया पर शोभिता और नागा चैतन्या की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या के शादी की तारीख आ चुकी है। दोनों अगले महीने सात फेरे लेंगे। सोशल मीडिया पर शोभिता और नागा चैतन्या की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।
खूबसूरत कलाकार 4 दिसंबर को एक-दूजे का हाथ थामेंगे और सात फेरे लेंगे। वायरल ऑफ व्हाइट कलर के कार्ड में शादी की तारीख स्पष्ट देखी जा सकती है, जो कि रेड कलर से प्रिंट है। बता दें कि तेलुगू एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में सगाई की थी। दोनों ने हैदराबाद में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं।
चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे और होने वाली बहू को बधाई दी और परिवार में स्वागत किया। तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सगाई की खबर को कंफर्म करते हुए तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह अपने बेटे और बहू को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में शोभिता नागा चैतन्या के कंधे पर सिर रखकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है। तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं, जहां शोभिता ने पीच और पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं चैतन्या व्हाइट कुर्ता-पायजामा में दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नागार्जुन ने एक्स पर लिखा था, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है...। हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हैप्पी कपल को बधाई! उनके लाइफटाइम लव और हैप्पीनेस की कामना करता हूं। गॉड ब्लेस! अनंत प्यार की शुरुआत।''
Advertisement
नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से की थी। हालांकि, साल 2017 में की गई शादी ज्यादा नहीं चली और उन्होंने साल 2021 में तलाक ले लिया। वहीं, शोभिता से नागा चैतन्य की मुलाकात सामंथा से तलाक के कुछ महीने बाद हुई थी। दोनों 2022 में लंदन के एक रेस्तरां में लंच डेट पर साथ देखे गए थे। यहां से डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलनी शुरू हो गईं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 23:31 IST