अपडेटेड 17 November 2024 at 19:39 IST

Pushpa 2 Trailer: 3 साल बाद फायर नहीं वाइल्ड फायर बनकर लौटा पुष्पराज, दिल जीत रहा धांसू ट्रेलर

Pushpa 2 मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Pushpa 2 Trailer Release
पुष्पा 2 ट्रेलर | Image: X

Pushpa 2 Trailer Release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) के लाइफ की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों को इसके ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था, जो अब मेकर्स ने खत्म कर करते हुए 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है। लोगों को इतना पसंद आ रहा है, कि लॉन्च (Pushpa 2: The Rule Trailer) के साथ ही यह इंटरनेट पर छा गया है। एक बार फिर से अल्लू अर्जुन ने अपने 'पुष्पराज' (Pushpraj) के किरदार से लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर ली है। 'पुष्पा 2' के ट्रेलर में रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) और फहाद फासिल (Fahad Faasil) ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'पुष्पा 2' का ट्रेलर (Trailer of 'Pushpa 2') धांसू एक्शन सीन्स और दमदार डायलॉग से भरपूर है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। 2 मिनट 48 सेंकड के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का एक डायलॉग (Allu Arjun 'Pushpa 2' Dialogue) 'पुष्पा नेशनल खिलाड़ी समझे क्या? इंटरनेशनल है।' वहीं, दूसरा डायलॉग 'फायर नहीं वाइल्डफायर है मैं।' जो नेटिजेंस को रोमांचित कर रहा है। 

कैसा है पुष्पा 2 का ट्रेलर? (How is trailer of Pushpa 2?)

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' (Pan India Film 'Pushpa 2') का ट्रेलर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल (T-Series Youtube Channel) पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत हाथी की चिंघाड़ के साथ होती है। फिर मंत्री की कुर्सी पर बैठा शख्स फोन से पर किसी से बात करते हुए पूछता है, 'कौन है ये आदमी? जिसे न पैसों की परवाह है और न पावर का खौफ, जरूर इसे कोई गहरी चोट लगी है।' जिसके बाद आगे आपको दिखने के मिलेगा कि पुष्पा या पुष्पराज (Pushpraj) मारधाड़ करता है, फिर आवाज आती है, पुष्पा, ढाई अक्षर… नाम छोटा है, पर साउंड बहुत बड़ा। पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है, पुष्पा मतलब ब्रैंड।

कब रिलीज होगी Pushpa 2? (When Pushpa 2 Released?)

आपको बता दें कि साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) का दूसरा पार्ट 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) है। डायरेक्टर सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं ट्रेलर देखने के बाद अब दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या पुष्पा: द राइज की तरह ही पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा पाती है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'परिवार, अब हम चार...' दूसरी बार पिता बनने के बाद Rohit Sharma का पहला रिएक्शन, बयां किया हाल-ए-दिल

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 18:56 IST