अपडेटेड 13 March 2025 at 14:16 IST

शिल्पा शिरोडकर ने 'जटाधारा' की शूटिंग से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से फिर चर्चा में आईं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' पर काम शुरू करने से पहले आशीर्वाद लिया।

Shilpa Shirodkar
Shilpa Shirodkar | Image: instagram

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से फिर चर्चा में आईं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' पर काम शुरू करने से पहले आशीर्वाद लिया।

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की कुछ झलकियों में शिल्पा बातचीत करती और होटल की लॉबी में उनका गर्मजोशी से स्वागत होते हुए भी दिख रही हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और यह शुरू हो गया... आशीर्वाद और सकारात्मकता के साथ कुछ नया शुरू करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता।"

11 मार्च को इंटरनेट पर फिल्म से शिल्पा की एक बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीर सामने आई। फोटो में शिल्पा खुश नजर आ रही हैं और फिल्म के अपने लुक को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं।

Advertisement

‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो रहस्य की दुनिया में जाकर दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है। अपनी खास कहानी और शिल्पा शिरोडकर समेत प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ इस फिल्म से इंडस्ट्री में हलचल मचने की उम्मीद है।

'जटाधारा' का निर्माण ज़ी स्टूडियोज के उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल और शिविन नारंग ने किया है। इसे अक्षय केजरीवाल, कुसुम अरोड़ा के साथ-साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सागर अंब्रे ने सह-निर्मित किया है।

Advertisement

इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा ने बाकी स्टार कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और वे माउंट आबू में शूटिंग कर रहे हैं।

इससे पहले, शिल्पा 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना, निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, पद्मिनी कोल्हापुरे, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, करण वीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने और एलिस कौशिक के साथ नजर आई थीं।

पिछले महीने, शिल्पा और 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा ने काजोल और शाहरुख खान की तरह बनकर मशहूर गाना 'रुक जा ओ दिल दीवाने' पर अभिनय किया।

गाने से पियानो वाले सीन को रीक्रिएट करते हुए दोनों का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे उदित नारायण ने गाया है। इस क्लिप में, करण को ऐसे पोज देते हुए देखा जा सकता है जैसे वह पियानो बजा रहे हों, जबकि शिल्पा उनके पास डांस करती हुई नजर आ रही हैं और फिर जोर से हंसने लगती हैं।

शिल्पा ने लिखा, "मेरा पागल दोस्त करणवीर मेहरा, देखो वह मुझसे क्या करवा रहा है।"

ये भी पढ़ेंः 'Excuse किसे बोल रहा...'; पब्लिक प्लेस में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा, सबके सामने अपने बॉडीगार्ड को लगाई डांट, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 14:16 IST