अपडेटेड 13 March 2025 at 06:57 IST
'Excuse किसे बोल रहा...'; पब्लिक प्लेस में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा, सबके सामने अपने बॉडीगार्ड को लगाई डांट, VIDEO
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक बॉडीगार्ड को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसा क्यों, चलिए जान लेते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड (Abhishek Bachchan Bodyguard) को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, गुरू स्टार अपनी आगामी फिल्म ‘बी हैप्पी’ को प्रमोट करने के लिए एक रियलिटी शो पहुंचे थे जिसके सेट पर ये घटना घटी।
अभिषेक बच्चन को 11 मार्च को सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर देखा गया था। जाहिर है कि उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी आए थे। उसी दौरान, उनके एक गार्ड ने एक महिला दर्शक को बायपास करने की कोशिश की, जो अभिषेक की ही दिशा में जा रही थी।
अभिषेक बच्चन ने क्यों अपने बॉडीगार्ड को डांटा?
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे अभिषेक बच्चन बॉडीगार्ड से घिरे हुए वैनिटी वैन से निकलकर सेट पर जा रहे होते हैं। इतने में उनका गार्ड वहां से गुजर रही एक महिला से 'एक्सक्यूज मी' कह देता है।
ये सुनकर एक्टर थोड़ा खफा नजर आए और पूछते हैं कि ‘किसे एक्सक्यूज बोल रहा है’। फिर वो उस महिला को जाने के लिए रास्ता दे देते हैं। महिला भी अभिषेक के इस कदम से इंप्रेस नजर आई और मुस्कुराते हुए वहां से चली गईं। अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Advertisement
अभिषेक बच्चन के वीडियो पर क्या बोले लोग?
सोशल मीडिया पर नेटिजंस अभिषेक बच्चन के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘जेंटलमैन’ बताया तो कोई कमेंट करता है- ‘अभिषेक जैसा कोई नहीं, वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हंबल इंसान हैं’। किसी ने लिखा- ‘कितने अच्छे इंसान हैं अभिषेक बच्चन’। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं जो सवाल कर रहे हैं कि ‘इसमें बॉडीगार्ड की क्या गलती है। वो केवल अपना काम कर रहा था और किसी को एक्सक्यूज मी बोलना गलत नहीं है’।
ये भी पढ़ेंः Pushpa 2 स्टार इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं कार्तिक आर्यन? मां ने खोला एक्टर की डेटिंग का राज
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 06:57 IST