अपडेटेड 1 December 2025 at 17:21 IST
सामंथा रुथ प्रभु ने महीनों पहले कर दिया था अपनी शादी करने का खुलासा? राज निदिमोरु संग रील हो रही वायरल
Samantha Ruth Prabhu Wedding Raj Nidimoru: सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग शादी रचा ली है। दोनों की फोटोज वायरल हो रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस की एक रील वायरल हो रही है, जिससे बताया जा रहा है कि उन्होंने महीनों पहले ही शादी करने के संकेत दे दिए थे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Samantha Ruth Prabhu Wedding Raj Nidimoru: साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोमवर को फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी रचा ली है। लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी लाइफ की नई जर्नी को शुरू किया है। सोशल मीडिया पर नए कपल की फोटों जैसे ही आईं, फैंस और इंडस्ट्री ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दीं हैं।
शादी की आधिकारिक पुष्टि
सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए पुष्टि कर दी है कि उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरु से 01 दिसंबर 2025 को शादी कर ली है। फोटोज में सामंथा मैरून कलर की कढ़ाईदार साड़ी और पारंपरिक सोने के गहनों में नजर आ रही हैं, जबकि राज ने सफेद कुर्ते के साथ गुलाबी-सुनहरे स्लीवलेस ब्लेजर को पहने हुए हैं। दोनों की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
रिश्ते पर महीनों से चल रही चर्चा
पिछले कुछ महीनों से दोनों साथ में कई इवेंट में नजर आ चुके हैं। उनके रिश्ते को लेक काफी चर्चा बनी हुई थी। हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद इन अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया।
क्या दुबई रील में समांथा की शादी के छिपे थे संकेत?
अब सामंथा के फैंस सोशल मीडिया पर यह दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने कई महीने पहले ही अपने रिश्ते का संकेत दे दिया था। सितंबर में दुबई ट्रिप की एक रील में उन्हें एक शख्स का हाथ पकड़े हुए देखा गया था। उस दौरान भी चर्चा थी कि वह राज निदिमोरु हो सकते हैं, लेकिन तब किसी ने इस अनुमान की पुष्टि नहीं की थी।
Advertisement
निजी समारोह में हुई शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा और राज ने तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा फान के लिंग भैरवी मंदिर में चुपचाप शादी रचा ली है। समारोह में सिर्फ करीबी लोग मौजूद थे, और दोनों ने इसे पूरी तरह से पर्सनल सेरेमनी ही रखा।
पहली मुलाकात और प्रोफेशनल कनेक्शन
सामंथा और राज की पहली मुलाकात 'द फैमिली मैन 2' के दौरान हुई थी। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपने करियर के सबसे चर्चित किरदारों में से एक निभाया। इसके बाद दोनों ने वेब शो 'सिटाडेल: हनी बनी' में एक साथ काम किया, जिसमें वरुण धवन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इनके प्रोफेशनल काम के बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ना शुरू हुई थीं।
बता दें कि सामंथा पहले एक्टर नागा चैतन्य से शादीशुदा थीं, जिनसे 2021 में उनका तलाक हो गया था। वहीं, राज निदिमोरु की शादी श्यामाली डे से हुई थी और 2022 में दोनों अलग हो गए थे। अब दोनों ने अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत एक साथ करने का फैसला किया है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 17:21 IST