
अपडेटेड 1 December 2025 at 15:33 IST
कलाइयों में भारी कंगन और उंगलियों में सोने और हीरे की अंगूठी... सामंथा रुथ प्रभु की मेहंदी डिजाइन देख हर सुहागन चाहेगी आजमाना
बॉलीवुड में आये दिन शहनाई बज रही है और नए-नए जोड़े देखने को नजर आ रहे हैं। ऐसे में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सोमवार को शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसे देख फैंस भी चौंक गए। एक्ट्रेस के हाथों में लगी मेहंदी भी बेहद खास है। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की मेहंदी के बारे में कुछ रोचक तथ्य-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

एक्ट्रेस की शादी की खबरें एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी नजर आ रही थीं। सामंथा ने राज निदिमोरु संग दूसरी शादी रचाई है।
Image: @samantharuthprabhuoffl/instagram
सामंथा के हाथों में लगी मेहंदी भी तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने मेहंदी के डिजाइन के लिए बेहद सिंपल पैटर्न को चुना है। इस तरह की मेहंदी आप केवल 2 से 4 मिनट में खुद ही बना सकते हैं।
Image: @samantharuthprabhuoffl/instagramAdvertisement

डिजाइन के नाम की बात करें तो इसे गोल टिक्की पैटर्न कहा जाता है। मेहंदी के डिजाइन को हथेली पर काफी बारीकी से बनाया गया है।
Image: @samantharuthprabhuoffl/instagram
इस खूबसूरत डिजाइन को और ज्यादा खास बनाने के लिए गोल टिक्की के बॉर्डर पर बारीकी से मेहंदी का डिजाइन पूरा किया है। इसी प्रकार हाथों की उंगलियों में भी मेहंदी को काफी बारीकी के साथ लगाया गया है।
Image: @samantharuthprabhuoffl/instagramAdvertisement

देखने में यह डिजाइन काफी सिंपल दिखने के साथ-साथ एलिगेंट भी नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार उनकी और राज निदिमोरु की शादी 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में हुई है।
Image: FreepikPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 14:55 IST