अपडेटेड 17 March 2025 at 08:06 IST

एक्स-हस्बैंड नागा से जुड़ी ये आखिरी याद भी मिटा रहीं सामंथा? वायरल फोटो ने खींचा फैंस का ध्यान

Samantha Ruth Prabhu Tattoo: सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर लग रहा है कि वो अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से जुड़ी हर याद मिटाना चाहती हैं।

Follow : Google News Icon  
Samantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya matching tattoo
Samantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya matching tattoo | Image: instagram

Samantha Ruth Prabhu Tattoo: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का भले ही तलाक हो चुका है लेकिन आज भी उनके रिश्ते से जुड़ी खबरें थमने का नाम नहीं ले रहीं। दोनों ने शादी के चार साल पूरे होने से सिर्फ चार दिन पहले ही तलाक ले लिया था। अब ऐसा लग रहा है कि सामंथा अपने पूर्व पति से जुड़ी सारी यादें मिटाने की कोशिश कर रही हैं।

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को लगभग तीन साल पूरे हो चुके हैं। एक्टर तो एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी करके अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं। वहीं, सामंथा का नाम भी फिल्ममेकर राज निदिमोरू से जोड़ा जाता है। 

नागा चैतन्य से जुड़ी सारी यादें मिटा रहीं सामंथा!

यशोदा स्टार पहले ही अपनी इंगेजमेंट की ड्रेस और रिंग को बदलवाकर उसे एक नया लुक दे चुकी हैं। अब लग रहा है कि सामंथा वो मैचिंग टैटू भी मिटवा रही हैं जो उन्होंने नागा के साथ मिलकर बनवाया था। दरअसल, साउथ स्टार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है जिसमें उनकी एक फोटो पर फैंस का ध्यान चला गया है।

लोगों ने नोटिस किया है कि कैसे नागा चैतन्य की दूसरी शादी के बाद सामंथा उनके साथ बनवाया गया मैचिंग टैटू हटवा रही हैं। सामंथा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके हाथ पर बना टैटू फेड होता दिख रहा है। इस फोटो में एक्ट्रेस ड्रिंक एंजॉय करती दिख रही थी लेकिन फैंस की नजरें उनके टैटू पर थम गईं। बता दें कि यही टैटू उसी जगह पर नागा के हाथ पर भी है। 

Advertisement
Naga Chaitanya spoke about his tattoo for Marriage with Samantha Prabhu,  read here | तलाक के बाद भी Samantha Prabhu से जुड़ी चीज खुद से दूर नहीं  करेंगे नागा चैतन्य, बोले- इसमें

सामंथा रुथ प्रभु के टैटू पर क्या बोले फैंस?

अब फैंस इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘लगता है कि आखिरकार सामंथा ने अपना टैटू हटवा लिया है’ तो दूसरे फैन ने कमेंट किया- ‘उस इंसान से जुड़ी कोई याद ना रहे तो ही अच्छा है’। एक ने लिखा- ‘ऐसे टैटू बनवाने ही नहीं चाहिए क्योंकि आपको नहीं पता कि आपका रिलेशनशिप कब खत्म हो जाए’।

ये भी पढे़ंः The Diplomat Day 3: कछुए की चाल से आगे बढ़ रही जॉन अब्राहम की थ्रिलर, फिर भी 2025 की इन 8 फिल्मों को दी शिकस्त

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 08:06 IST