अपडेटेड 2 February 2025 at 10:04 IST
एक्स-हसबैंड की शादी के बाद सामंथा ने भी किया राज संग रिलेशनशिप ऑफिशियल? ऐसे दी डेटिंग रूमर्स को हवा
Samantha Ruth Prabhu Dating: सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका नाम डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Samantha Ruth Prabhu Dating: साउथ मूवी स्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके एक्स-हसबैंड और तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य ने कुछ महीने पहले ही शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी रचा ली है। अब सामंथा के भी डेटिंग रूमर्स मीडिया के गलियारों में छाने लगे हैं।
यशोदा स्टार का नाम बीते कई दिनों से ‘सिटाडेल हन्नी बनी’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) के साथ जोड़ा जा रहा है। महीनों से उनके डेटिंग रूमर्स उड़ रहे हैं और अब एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो इन अफवाहों को और हवा देता नजर आ रहा है।
सामंथा रुथ प्रभु ने राज संग डेटिंग रूमर्स के बीच डाला पोस्ट
फैमिली मैन 2 स्टार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पिकलबॉल टूर्नामेंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है। इस टूर्नामेंट में वो एक टीम की मालिक हैं और इसी बात की खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की। इस टूर्नामेंट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। हालांकि, वो ग्रुप फोटो थी जिसने गपशप शुरू कर दी है। इस फोटो में सामंथा को राज का हाथ पकड़े देखा जा सकता है।
इसके अलावा, पोस्ट की बाकी तस्वीरों में भी सामंथा के साथ राज नजर आ रहे हैं। जैसे ही एक्ट्रेस ने ये पोस्ट किया, तुरंत ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या इन तस्वीरों के जरिए सामंथा अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर रही हैं। हालांकि, कुछ फैंस ने ये भी याद दिलाया कि राज पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम श्यामली डे है। बता दें कि सामंथा और राज के डेटिंग रूमर्स पिछले साल से ही उड़ रहे हैं लेकिन दोनों का कहना है कि वो केवल अच्छे दोस्त हैं।
Advertisement
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक
सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में तेलुगु स्टार नागा चैतन्य के साथ लव मैरिज की थी। कपल काफी खुश था और फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक था। हालांकि, 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया। अब तलाक के लगभग तीन साल बाद नागा को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला में प्यार मिल गया है और कपल ने शादी कर ली।
ये भी पढ़ेंः 'तेरा दूल्हा भाग गया, कैसे बनेगी पाकिस्तानी बहू'; एक्स-हसबैंड ने उड़ाया मजाक तो भड़क उठीं राखी, बोलीं- बकवास बंद कर
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 February 2025 at 10:04 IST