sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:20 IST, February 2nd 2025

'तेरा दूल्हा भाग गया, कैसे बनेगी पाकिस्तानी बहू'; एक्स-हसबैंड ने उड़ाया मजाक तो भड़क उठीं राखी, बोलीं- बकवास बंद कर

Rakhi Sawant Ex Husband: पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी सावंत से निकाह करने से इनकार कर दिया है जिसके बाद एक्ट्रेस के एक्स-हसबैंड ने उनका मजाक उड़ाया।

Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh
Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh | Image: instagram

Rakhi Sawant Ex Husband: एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। बीते दिनों वो पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई थीं जहां उन्होंने दावा किया कि वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से निकाह करने वाली हैं। हालांकि, डोडी ने अब राखी का दिल तोड़ते हुए शादी से इनकार कर दिया है जिसके बाद एक्ट्रेस के एक्स-हसबैंड रितेश राज सिंह ने उनका मजाक उड़ाया।

रितेश राज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो राखी को फ्रेंड-जोन किए जाने पर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं। वो एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं- राखी तेरा दूल्हा भाग गया।

एक्स-हसबैंड ने क्यों उड़ाया राखी सावंत का मजाक?

रितेश ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते हैं- “राखी तेरा दूल्हा भाग गया। मैंने उसे भगा दिया। अब तू क्या करेगी। तुझे पाकिस्तान की बहू तो मैं बनने नहीं दूंगा। जबतक मैं जिंदा हूं तुझे पाकिस्तान की बहू नहीं बनने दूंगा। ये मेरा वादा है कि दूधी खान और करेला सांवत की शादी नहीं होने दूंगा। मैं बेवकूफ नहीं बैठा। दरपोक दूल्हे को चुनेगी तो ऐसा ही होगा”। 

रितेश ने आगे कहा कि राखी पाकिस्तान की बहू तब ही बनेंगी जब पाकिस्तान से हानिया समेत बाकी एक्ट्रेस आकर भारतीय मर्दों से शादी रचाएंगी और उनकी दूसरी बीवी बनकर रहेंगी।

"डोडी खान तूने राखी के साथ अच्छा नहीं किया"

रितेश ने बाद में एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके सुर थोड़े बदले-बदले नजर आए। इसमें वो एक हथौड़ा लेकर खड़े दिख रहे हैं और डोडी को धमका रहे हैं। रितेश कहते हैं- “दूधी खान, तू कायर है। तूने बॉलीवुड की क्वीन के साथ अच्छा नहीं किया। मैं इसी हथौड़े से तेरा अंडमान निकोबार तोड़ दूंगा। एक दिन तू बोलता है, दूसरे दिन यू-टर्न मार लेता है। हमारी राखी इतनी सस्ती नहीं है, तू उसे अफोर्ड नहीं कर सकता”।

हालांकि, अब लगता है कि राखी को ये वीडियो रास नहीं आया। तभी उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- चुप, बकवास बंद कर तेरी।

ये भी पढे़ंः Deva Day 2: दूसरे दिन भी शाहिद कपूर को लगा करारा झटका! आज पार कर देगी 'जर्सी' का लाइफटाइम कलेक्शन?

अपडेटेड 09:20 IST, February 2nd 2025