अपडेटेड 1 December 2025 at 08:07 IST
आज राज की दुल्हनिया बनने वाली हैं सामंथा रुथ प्रभु? शादी की अफवाहों के बीच एक्स-वाइफ का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु आज यानि 1 दिसंबर को शादी करने वाले हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की शादी की अफवाहें तेजी से मीडिया में फैल रही हैं। तेलुगु एक्ट्रेस ने 2021 में अपने पति नागा चैतन्य को तलाक दिया था। अब इन दिनों उनका नाम फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। और अब ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि सामंथा और राज आज यानि 1 दिसंबर को शादी करने वाले हैं।
नागा चैतन्य तो एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं, अब फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का भी घर बसते देखना चाहते हैं। वो कथित तौर पर ‘फैमिली मैन’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। इस बीच, राज की एक्स-वाइफ श्यामली डे का एक क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है।
राज निदिमोरु संग शादी रचाएंगी सामंथा रुथ प्रभु?
सोशल मीडिया बज की माने तो, सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु सोमवार को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में शादी करने वाले हैं। एक्ट्रेस अक्सर ईशा योग सेंटर का दौरा करती रहती हैं और अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि वो 1 दिसंबर 2025 को उसी जगह अपनी जिंदगी का ये नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं। हालांकि, सामंथा या राज की तरफ से अभी तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
राज निदिमोरु की एक्स-वाइफ श्यामली डे का क्रिप्टिक पोस्ट
अब राज और सामंथा की शादी की अफवाहों के बीच फिल्ममेकर की एक्स-वाइफ श्यामली डे ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। लोग इसे राज और सामंथा के रूमर्ड रिलेशनशिप से जोड़कर ही देख रहे हैं। उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी में कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘हताश लोग हताश काम करते हैं’ (desperate people do desperate things)।
Advertisement
सामंथा ने सबसे पहले राज के साथ ‘द फैमिली मैन 2’ में काम किया था। इसी शो के जरिए उन्होंने हिंदी में डेब्यू किया। शो की शूटिंग के दौरान वो और नागा अलग हो चुके थे। ऐसा कहा जाता है कि सेट पर ही सामंथा और राज के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई थीं। फिर सामंथा ने राज के अन्य शो ‘सिटाडेल हनी बनी’ में भी काम किया था।
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 19 से बाहर आए शहबाज बदेशा, बहन शहनाज गिल ने ऐसे किया स्वागत, बोलीं- मेरे विनर आप हो
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 08:07 IST