
अपडेटेड 1 December 2025 at 07:42 IST
Bigg Boss 19 से बाहर आए शहबाज बदेशा, बहन शहनाज गिल ने ऐसे किया स्वागत, बोलीं- मेरे विनर आप हो
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में शहबाज बदेशा को घर से बेघर कर दिया गया। शो से बाहर आने के बाद वो सबसे पहले अपनी लाडली बहन शहनाज गिल से मिले।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के फिनाले से कुछ दिन पहले ही शहबाज बदेशा बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनकी बहन शहनाज गिल के लिए वो ही शो के विनर हैं।
Image: @shehnaazgill/instagram
शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भाई शहबाज बदेशा के साथ ढेर सारी मस्ती भरी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो भाई का 'बिग बॉस 19' के घर से बाहर आने के बाद स्वागत कर रही हैं।
Image: @shehnaazgill/instagramAdvertisement

इन तस्वीरों में शहनाज गिल और उनके भाई शहबाज बदेशा के अलावा जॉर्जिया एंड्रियानी भी पोज देती नजर आ रही हैं। कभी शहनाज अपने भाई को झप्पी देती हैं तो कभी प्यार से गाल पर किस करती हैं।
Image: @shehnaazgill/instagram
भाई शहबाज बदेशा को इतने दिन बाद मिलकर शहनाज खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- “क्या खूब खेला शहबाज। मेरे लिए आप ही विनर हो। स्वागत है”।
Image: @shehnaazgill/instagramAdvertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है। फिलहाल घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे बचे हैं।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 07:42 IST