अपडेटेड 30 March 2025 at 08:22 IST

सिडनी में किसी 'स्पेशल इंसान' के साथ वेकेशन मना रहीं सामंथा? इस प्यार भरी फोटो ने चुराई लाइमलाइट! हुई वायरल

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रूथ प्रभु ने सिडनी से तस्वीरें शेयर की जिन्हें देख फैंस का कहना है कि वो ट्रिप पर अकेली नहीं हैं, उनके साथ कोई स्पेशल इंसान भी है।

Follow : Google News Icon  
Samantha Ruth Prabhu's photo sparks dating rumours
Samantha Ruth Prabhu's photo sparks dating rumours | Image: Samantha/Instagram

Samantha Ruth Prabhu: साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों सिडनी में वेकेशन मना रही हैं। मायोसिटिस के इलाज के चलते उन्होंने काफी कम प्रोजेक्ट्स करने शुरू कर दिए हैं और अपना ज्यादातर समय अपनी हीलिंग में ही लगा रही हैं। इस बीच, उन्होंने अपनी ऑस्ट्रेलिया ट्रिप से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनसे उनके डेटिंग रूमर्स को फिर से हवा मिल गई है। 

सामंथा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिन्हें देख फैंस का ऐसा कहना है कि वो इस ट्रिप पर अकेली नहीं हैं और उनके साथ कोई स्पेशल इंसान भी है। खासतौर पर, एक फोटो ने जरूर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 

सामंथा रूथ प्रभु किसी ‘स्पेशल इंसान’ के साथ गईं सिडनी?

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से एक्ट्रेस का नाम निर्देशक राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने राज की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ में भी काम किया था और लगातार काम करने से उनकी डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिल गई। अब सामंथा चिल करने के लिए सिडनी पहुंच गई जहां सिडनी हार्बर ब्रिज से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने सिडनी ओपेरा हाउस के सामने खड़े होकर पोज दिए हैं लेकिन फैन ने नोटिस किया कि कैसे एक फोटो में एक इंसान ने उनका चेहरे बड़े ही प्यार से अपने हाथों में पकड़ा होता है।

अब इस फोटो को देखकर फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या आखिरकार सामंथा दुनियावालों के सामने अपने प्यार को इंट्रोड्यूस करवा रही हैं। फैंस को लगता है कि सामंथा इस पोस्ट के जरिए अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर रही हैं।

Advertisement

‘रक्त ब्रह्मांड’ की शूटिंग में बिजी हैं सामंथा

सामंथा इन दिनों नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अली फजल और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे। सीरीज में कथित तौर पर सामंथा का किरदार एक राजकुमारी का है, जो सत्ता संघर्ष में उलझी हुई है। इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है जो 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है। दिलचस्प बात ये है कि इसे राज निदिमोरु और कृष्णा डीके अपने प्रोडक्शन बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत बना रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः दुबई के क्राउन प्रिंस बने चौथी बार पिता, बेटी का नाम रखा 'हिंद', जानिए क्यों दिल को भा गया ये नाम

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 08:22 IST