अपडेटेड 11 August 2024 at 08:59 IST

नागा संग फैमिली प्लानिंग कर रही थीं सामंथा, लेने वाली थीं ब्रेक, अचानक क्या हुआ? 3 महीने बाद तलाक

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2021 में तलाक का ऐलान किया था लेकिन उससे तीन महीने पहले तक एक्ट्रेस फैमिली प्लानिंग कर रही थीं।

Follow : Google News Icon  
Naga Chaitanya and Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य | Image: instagram

Samantha Ruth Prabhu: साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अब दूसरी बार दूल्हा बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और मशहूर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ सगाई कर ली है। ऐसे में फैंस को नागा की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु याद आ गई हैं जिनसे नागा ने 2021 में तलाक लिया था। हालांकि, अब ऐसा सामने आया है कि तलाक के ऐलान से तीन महीने पहले सामंथा फैमिली प्लानिंग कर रही थीं।

जी हां, निर्माता नीलिमा गुना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे अक्टूबर में तलाक की घोषणा करने से कुछ ही हफ्ते पहले अगस्त तक भी वह मां बनना चाहती थीं। 

तलाक से तीन महीने पहले फैमिली प्लानिंग कर रही थीं सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2021 में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि दोनों हमेशा के लिए अलग हो रहे हैं। उस समय उनके तलाक के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए गए। किसी ने कहा कि नागा ने सामंथा को चीट किया है तो किसी ने कहा कि सामंथा ने करियर पर फोकस करने के लिए तलाक लिया है। हालांकि, अब जो चीज सामने आई है, वो उस कारण का पूरी तरह खंडन करती नजर आ रही है।

निर्माता नीलिमा गुना ने द न्यूज मिनट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि 2021 में सामंथा फैमिली प्लानिंग कर रही थीं और अपने करियर में ब्रेक लेकर मां बनना चाहती थीं। उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने और उनके पिता ने फिल्म ‘शकुंतलम’ के लिए सामंथा से संपर्क किया तो एक्ट्रेस ने फिल्म साइन करने से पहले एक शर्त रखी थी।

Advertisement

‘शकुंतलम’ होने वाली थी सामंथा की आखिरी फिल्म?

निर्माता के मुताबिक, “पिछले साल ही जब मेरे पिता निर्देशक गुणशेखर गारू और मैंने शकुंतलम के लिए सामंथा से संपर्क किया था तो उन्हें कहानी पसंद आई और वो इसे लेकर बहुत उत्साहित थीं, लेकिन उन्होंने हमसे कहा कि अगर उन्होंने ये रोल स्वीकार कर लिया तो शूटिंग ज्यादा से ज्यादा जुलाई या अगस्त तक पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने मुझे बताया कि वह फैमिली शुरू करना चाहती हैं और मां बनना चाहती हैं और यही उनकी प्राथमिकता होगी।”

इंटरव्यू में नीलिमा ने आगे कहा कि इस फिल्म को लेकर सामंथा थोड़ा डाउट में थीं क्योंकि पीरियड फिल्मों में आम तौर पर थोड़ा टाइम लगता है। ऐसे में जब पूरी टीम ने सामंथा को यकीन दिलाया कि शूटिंग 2021 के जुलाई/अगस्त तक पूरी हो जाएगी तो वो काफी खुश हो गई थीं। 

Advertisement

इतना ही नहीं, नीलिमा ने बताया कि कैसे सामंथा ने उनसे कहा था कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी और वह इसके बाद एक लंबा ब्रेक लेंगी क्योंकि वह बच्चे पैदा करना चाहती थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी किसी ने ब्रेक नहीं लिया था ताकि टाइम पर शूटिंग पूरी हो सके। 

ये भी पढ़ेंः बैक-टू-बैक फ्लॉप के बाद बदल गए अक्षय के तेवर? मुकेश खन्ना बोले- मैंने तो गुटखा एड पर भी…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 08:59 IST