अपडेटेड 11 August 2024 at 08:22 IST
बैक-टू-बैक फ्लॉप के बाद बदल गए अक्षय के तेवर? मुकेश खन्ना बोले- मैंने तो गुटखा एड पर भी…
Mukesh Khanna: कोविड के बाद अक्षय कुमार की एक भी फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। अब मुकेश खन्ना ने उन्हें कुछ सुझाव दिए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mukesh Khanna: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम है जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। एक समय था जब उनके नाम का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चलता था लेकिन बीते कई साल, खासतौर पर कोविड के बाद, उनके लिए काफी मुश्किल भरे बीत रहे हैं। उनकी एक भी फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। अब उनके साथ डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ में काम करने वाले मुकेश खन्ना ने एक्टर के बैक-टू-बैक फ्लॉप देने पर बड़ा बयान दिया है।
हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि खिलाड़ी कुमार को ऐसे विषयों पर फिल्म बनानी चाहिए जो पहले बॉक्स ऑफिस पर हिट रह चुकी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अक्षय फीडबैक को लेकर थोड़े डिफेंसिव हो चुके हैं।
अक्षय कुमार के फ्लॉप देने पर क्या बोले मुकेश खन्ना?
मुकेश खन्ना ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के लेट्स टॉक के साथ बातचीत में अक्षय के बैक-टू-बैक फ्लॉप देने पर रिएक्ट किया है और साथ ही उन्हें कुछ सुझाव भी दिए हैं। खन्ना ने कहा कि “मैंने अक्षय को ऐसे विषय उठाने के लिए कहा है जिसमें वो मजबूत हैं जैसे ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ या रेस्क्यू ऑपरेशन फिल्म ‘एयरलिफ्ट’। मैंने सुना है कि फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था लेकिन उसमें एक्शन नहीं था जो अक्षय को सूट नहीं करता”।
मुकेश ने कहा कि अक्षय को ऐसी फिल्में नहीं बनानी चाहिए जो उन्हें सूट नहीं करती बल्कि उन्हें ज्यादा एक्शन फिल्में करनी चाहिए। एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अक्षय ने उनका वीडियो देखा है या नहीं, जहां उन्होंने उन्हें ये सुझाव दिए हैं।
Advertisement
‘अक्षय कुमार को सही कहानियां चुननी चाहिए’
उन्होंने कहा- “मुझे नहीं पता कि उन्होंने मेरा वीडियो देखा या नहीं, और मुझे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है लेकिन मैंने सुना है कि आजकल वह रक्षात्मक हो रहे हैं। एक वीडियो में किसी ने कमेंट किया था कि साल में चार या पांच फिल्में करोगे तो ये होगा ही। इस पर अक्षय ने जवाब किया कि ‘अगर मैं चार महीने में एक फिल्म पूरी कर लूं, तो क्या उसके बाद तेरे घर आऊं’। तो वह एक तरह से सही हैं क्योंकि उन्होंने यह कहकर अपना बचाव किया कि वह निर्माता के पैसे बचाते हैं और उनके पास काम को जल्दी खत्म करने का सही समय है”।
हालांकि, साथ ही साथ मुकेश ने कहा कि अक्षय कुमार को सही जॉनर के साथ-साथ बेहतर कहानियों का भी चयन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- “वो फिर से सुपरहिट होंगे क्योंकि लोग उन्हें एक फाइटर के रूप में पसंद करते हैं। हेरा फेरी में भी उन्होंने कुछ हद तक कॉमेडी की थी, लेकिन उनके साथ मेरा रिश्ता अब इतना मजबूत नहीं है। बल्कि मैंने ‘लक्ष्मी’ के संबंध में उनके खिलाफ बात की है, और अन्य चीजों को लेकर भी उनकी आलोचना की है, जैसे कि उन्हें गुटखा एड नहीं करना चाहिए था”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 08:22 IST