अपडेटेड 11 August 2025 at 13:55 IST

Rajinikanth Coolie Ticket: एडवांस बुकिंग में ‘कुली’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बेंगलुरू में 2000 तो चेन्नई में 57 रुपये में बिक रही टिकट, ऐसा क्यों?

Rajinikanth Coolie Ticket: बड़े शहरों में रजनीकांत की 'कुली' की टिकट काफी महंगे दामों में बिक रही है। हैरानी वाली बात ये है कि जिस फिल्म की टिकट बेंगलुरू के कुछ सिनेमाघरों में 2000 रुपये की है, वहीं चेन्नई में लोग इसे मात्र 57 रुपये में खरीद पा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rajinikanth's Coolie will release on August 14
Rajinikanth's Coolie will release on August 14 | Image: X

Rajinikanth Coolie Ticket Price: मेगास्टार रजनीकांत की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'कुली’ 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें उसने पहले 30 मिनट में ही 10,000 टिकटें बेचकर इतिहास रच डाला। हालांकि, फैंस ने नोटिस किया कि कैसे अलग-अलग शहरों में 'कुली’ की टिकट की कीमतों में काफी फर्क है।

रजनीकांत साउथ ही नहीं, बल्कि पैन-इंडिया सुपरस्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। 14 अगस्त को थलाइवा को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। फिर भी फिल्म 'कुली’ वे अपनी हाइप बना रखी है।

हजारों रुपये में बिक रही रजनीकांत की 'कुली' की टिकट

मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू, चंडीगढ़ जैसे शहरों में रजनीकांत की 'कुली' की टिकट काफी महंगे दामों में बिक रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस फिल्म के टिकट बेंगलुरू के कुछ सिनेमाघरों में 2000 रुपये में मिल रहे हैं, वहीं चेन्नई में लोग इसे मात्र 57 रुपये में खरीद पा रहे हैं। इतना फर्क देख लोग चौंक रहे हैं और सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे मुमकिन है। 

आपको बता दें कि टिकट में बदलाव के पीछे कई कारण हो सकते हैं। अलग-अलग शहरों के अलग-अलग सिनेमाघरों में मूवी के टिकट अलग-अलग दाम पर बिकते हैं। फर्क पड़ता है कि आप फिल्म सिंगल-स्क्रीन थिएटर में देख रहे हैं या मल्टीप्लेक्स थिएटर में। ऊपर से प्रीमियम सीटिंग ऑप्शन में आमतौर पर टिकट महंगे ही मिलते हैं। 

Advertisement

बेंगलुरू में 2000 रुपये में बिक रही 'कुली' की टिकट

बेंगलुरु के कुछ सिंगल-स्क्रीन थिएटर, जैसे स्वागत शंकर नाग ने मॉर्निंग शो में गोल्ड रिक्लाइनर सीटों के लिए 2000 रुपये, गोल्ड सीटों के लिए 1500 रुपये और सिल्वर/लाउंज सीटों के लिए 1000 रुपये के रेट रखे हैं। वहीं लक्ष्मी सिनेमा नाम के थिएटर में डायमंड क्लास के टिकट 1000 रुपये तो गोल्ड क्लास के टिकट 800 रुपये में मिल रहे हैं। एवरेज रेट 400-500 रुपये है।

बात करें चेन्नई की तो यहां मामला एकदम ही उलट है। बड़े से बड़े थिएटर में 'कुली' की टिकट ज्यादा से ज्यादा 200 रुपये में मिल रही है। कीमतें केवल 57 रुपये से शुरू हैं और प्रीमियम सीटों की टिकट भी केवल 190 रुपये में मिल जाएगी। 

Advertisement
Rajinikanth Movie Coolie Advance Booking Earns Rs 250 Crore Even Before  Release रिलीज से पहले ही कमा लिए 250 करोड़ रुपये, सुबह 6 बजे से शुरू हो  जाएंगे रजनीकांत की 'कुली' के

मूवी टिकट के दाम में इतना फर्क कैसे?

थिएटर की लोकेशन और टाइप

थिएटर कैसा है, उससे ज्यादा फर्क इस बात का पड़ता है कि ये किस जगह पर है। कुछ शहरों या पॉपुलर एरिया में टिकट महंगे मिलते हैं। 

मूवी का शोटाइम क्या है

आमतौर पर शाम के शो ज्यादा महंगे होते हैं। रात 8-9 बजे के मूवी शो का टिकट दिनभर के बाकी शोज से महंगा होता है। फिर 10 बजे के बाद फिर से टिकट के दाम गिर जाते हैं।

सरकारी नियम

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में मूवी टिकट के दाम को लेकर एक प्रस्ताव दिया था जिसमें राज्य में किसी भी फिल्म की टिकट 200 रुपये से ज्यादा की नहीं बिक सकेगी। वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सिनेमा टिकट पर पहले से ही प्राइज कैप लागू है।

थिएटर में सीटिंग अरेंजमेंट

थिएटर में सीटिंग भी बंटी हुई हैं। सबसे ऊपर मौजूद रिक्लाइनर सीटें ज्यादा आरामदायक होती हैं जिनमें आप अपने पैर भी फैला सकते हो। इसके टिकट महंगे ही होते हैं। जितनी ऊपर सीट, उतना महंगा दाम।

ये भी पढ़ेंः ‘मोटी मार देगी उसे, ये कितना पतला है…’; हर्ष से शादी के वक्त खूब ट्रोल हुई थीं भारती सिंह, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे ताने

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 13:54 IST