
अपडेटेड 11 August 2025 at 10:12 IST
‘मोटी मार देगी उसे, ये कितना पतला है…’; हर्ष से शादी के वक्त खूब ट्रोल हुई थीं भारती सिंह, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे ताने
Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने 2017 में लेखक हर्ष लिंबाचिया से लव मैरिज की थी। कपल ने गोवा में धूमधाम से सात फेरे लिए लेकिन तब कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उनकी जोड़ी का मजाक बनाते हुए उसे 'चींटी-हाथी' की जोड़ी कह दिया था।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी आज फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। दोनों ही कॉमेडी के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं। अब कपल को फैंस उनके यूट्यूब व्लॉग में भी देख पाते हैं।
Image: Instagram
हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब लोग बॉडीशेमिंग करते हुए भद्दे-भद्दे कमेंट्स करते थे जिनका भारती पर गहरा असर पड़ता। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इसे लेकर बात की है और बताया कि वो ताने उन्हें चुभते थे।
Image: Instagram/Varinder ChawlaAdvertisement

भारती ने कहा कि ‘ये मेरी जिंदगी है, मैंने बनाई है। मैं 6 फीट के लड़के से शादी करूं या किसी छोटी हाइट वाले लड़के से। लोग कहते कि अंधे लोग शादी कर रहे हैं। मोटी मार देगी इसको, ये कितना पतला है’।
Image: instagram
उन्होंने कहा- ‘कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने मुझे एहसास दिलाया था कि तू मोटी है। मोटी लड़की के साथ मोटे लड़के की ही शादी हो सकती है। पतले लड़के से नहीं हो सकती’।
Image: XAdvertisement

भारती ने आगे बताया- ‘हर्ष से भी कहते थे कि इसके साथ तेरा चश्मा टूट जाएगा। तो हम दोनों ऐसे कमेंट्स पढ़कर हंसते थे लेकिन कहीं ना कहीं ये चीज मुझे भी फील होती थी और हर्ष को भी’।
Image: X
कॉमेडियन ने कहा कि 100 में से 95 लोग ऐसे थे जो जोड़ी पर काफी प्यार बरसाते और आशीर्वाद देते। केवल 5 लोग बुरे कमेंट करते। भारती ने खुलासा किया कि लोग कहते कि हर्ष ने उनसे शादी केवल पैसों के लिए की है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 10:12 IST