अपडेटेड 2 December 2025 at 20:49 IST
राज निदिमोरु ने पहली पत्नी को नहीं दिया तलाक? सामंथा रुथ प्रभु संग फेरे के बाद Ex वाइफ की दोस्त का बड़ा दावा, कहा- मैंने चेक किया तो...
Samantha Ruth Prabhu- Raj Nidimoru Marriage: राज निदिमोरु और सामंथा रुथ प्रभु ने शादी कर ली है। इसी बीच फिल्ममेकर की एक्स वाइफ की दोस्त का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिससे दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बिना अपनी एक्स पत्नी को तलाक दिए ही एक्ट्रेस से शादी रचा ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Samantha Ruth Prabhu- Raj Nidimoru Marriage: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग सात फेरे लिए हैं। कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में दोनों ने काफी सिंपल तरीके से शादी रचा ली है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही चर्चा में आ गईं। लेकिन इस खुशी के बीच राज की एक्स वाइफ की दोस्त का चौंकाने वाला पोस्ट सामने आया है, जिससे दावा किया जा रहा है कि डायरेक्टर ने अपनी एक्स वाइफ को डिवोर्ड दिए बिना ही समांथा से शादी रचा ली है। हालांकि, ये सिर्फ शेयर किए गए पोस्ट से दावा किया जा रहा है, इसकी पुष्टी रिपब्लिक भारत नहीं करता है।
सामंथा और राज की दूसरी शादी बनी चर्चा का विषय
सामंथा और राज निदिमोरु दोनों की यह दूसरी शादी है। सामंथा पहले नागा चैतन्य के साथ शादी की थी, जबकि राज निदिमोरु की पहली पत्नी श्यामली डे हैं। हालांकि, श्यामली और राज ने अपने तलाक की कभी पब्लिक में पुष्टि नहीं की है। इसी वजह से फिल्ममेकर की नई शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।
एक्स वाइफ की पोस्ट ने बढ़ा दी हलचल
शादी के ठीक बाद श्यामली डे की एक पुराना पोस्ट वायरल होने लगा। इस पोस्ट में एक औरत की तस्वीर थी, जिसके माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर था। कैप्शन में रिश्तों के पिछले जन्मों से जुड़ी कर्मों की बात कही गई थी। पोस्ट में लिखा था कि जब इस जन्म में लेन-देन पूरा हो जाता है तो रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं। हालांकि यह सीधे-सीधे राज या शादी का जिक्र नहीं था, लेकिन समय को देखते हुए इस पोस्ट को लेकर सवाल उठने लगे।
श्यामली की दोस्त ने लगाया बड़ा दावा
श्यामली की दोस्त भावना तपाड़िया ने इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने फोटो पर लिखा, 'आखिरी बार जब मैंने चेक किया था, वह शादीशुदा थीं… और आखिरी बार वह 'अभी' है।' भावना ने इसके बाद कमेंट सेक्शन बंद कर दिया, जिससे चर्चा और तेज हो गई। अब फैंस जानना चाहते हैं कि क्या वाकई राज और श्यामली के बीच तलाक हुआ भी था या नहीं।
Advertisement
फैंस जवाब का कर रहे इंतजार
सामंथा और राज अब तक इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इस रिश्ते के सच को जानने के लिए लगातार सवाल कर रहे हैं। क्या राज ने पहली पत्नी से तलाक लिया भी है या नहीं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 20:49 IST