अपडेटेड 19 December 2024 at 07:42 IST
Pushpa 2 Stampede: 'ब्रेन डेड' हुआ अल्लू अर्जुन का 8 साल का फैन श्रीतेज, अभी लंबा चलेगा इलाज
Pushpa 2 Stampede Case: हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल बच्चे की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। हादसे में वो ब्रेन डेड हो गया था।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Pushpa 2 Stampede Case: हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल बच्चे की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। हादसे में 39 साल की रेवती ने दम तोड़ दिया था जबकि उसका बेटा घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये घटना 4 दिसंबर की है जब संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग देखने लोग पहुंचे थे। अचानक वहां अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पहुंच गए जिनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। अब सामने आई जानकारी की माने तो, घटना में 8 साल का श्रीतेज ब्रेन डेड हो गया है और वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
संध्या थिएटर भगदड़ में घायल श्रीतेज की हालत गंभीर
बच्चे को KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह ICU में है। 17 दिसंबर, 2024 को डॉक्टरों की टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि वह वेंटिलेशन पर है और उसे न्यूनतम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। डॉक्टरों द्वारा ट्रेकियोस्टोमी की भी योजना बनाई जा रही है।
बयान में लिखा- “बच्चा श्रीतेज अभी भी PICU में है, जिसे ऑक्सीजन और प्रेशर के मिनिमल सपोर्ट के साथ मैकेनिकल वेंटिलेशन की जरूरत है। उसका बुखार कम हो रहा है, और वह मिनिमल इनोट्रोप पर है। उसके वाइटल पैरामीटर स्थिर हैं, और वह फीडिंग पर अच्छे से रिएक्ट कर रहा है। उसकी स्थिर न्यूरोलॉजिकल स्थिति को देखते हुए, वेंटिलेटर से छुटकारा पाने के लिए ट्रेकियोस्टोमी पर विचार किया जा रहा है।”
Advertisement
श्रीतेज सांस ना ले पाने के कारण हो गया था ब्रेन डेड
संध्या थिएटर पहुंचने पर पुलिस ने सीपीआर देने की पूरी कोशिश की और मां-बेटे को पास के अस्पताल में पहुंचाया। रेवती ने जान गंवा दी और श्रीतेज को ICU में भर्ती कराना पड़ा। इस चौंकाने वाली घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन की सुरक्षा टीम और संध्या थिएटर की मैनेजमेंट से पूछताछ की।
इस बीच, हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने तेलंगाना सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी के साथ हॉस्पिटल जाकर श्रीतेज की हेल्थ का अपडेट लिया। बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रीतेज भगदड़ में सांस ना ले पाने के कारण 'ब्रेन डेड' हो गया था। उसे ठीक होने में अभी लंबा समय लगेगा।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 December 2024 at 07:42 IST