अपडेटेड 30 January 2025 at 14:31 IST

Pushpa 2 Hindi OTT: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ रीलोडेड वर्जन, बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर भी लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी?

Pushpa 2 Hindi OTT Release Date: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ आखिरकार OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।

Follow : Google News Icon  
A poster of Pushpa 2 Reloaded Version.
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हुई नेटफ्लिक्स पर रिलीज | Image: Instagram

Pushpa 2 Hindi OTT Release Date: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ आखिरकार OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। जिन फैंस ने इस धमाके को बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था, वो अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसी के साथ तेलुगु सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस के साथ साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं।

सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ आज यानि 30 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हो चुकी है। फैंस के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात ये है कि ‘पुष्पा 2’ को उसके रीलोडेड वर्जन के साथ रिलीज किया गया है। इसका मतलब है कि फैंस को अल्लू और रश्मिका मंदाना स्टारर में 23 मिनट की बोनस फुटेज भी देखने को मिलेगी।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ हुई नेटफ्लिक्स पर रिलीज

नेटफ्लिक्स ने दुनियाभर के फैंस का इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार ‘पुष्पा 2 द रूल’ को स्ट्रीमिंग के लिए जारी कर दिया है। फिल्म को 23 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज के साथ रिलीज किया है जिससे फैंस में खुशी की लहर है। OTT पर फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार है। ये बड़े पर्दे पर अभी भी अच्छी-खासी कमाई कर रही है। 

इसने केवल हिंदी में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 835.37 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन कर लिया है जिससे ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अब OTT रिलीज के साथ अल्लू अर्जुन की नजर नए रिकॉर्ड बनाने पर है। 

Advertisement

‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन OTT पर भी बनाएंगे रिकॉर्ड?

‘पुष्पा 2’ के साथ अल्लू अर्जुन पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दुलकर सलमान की ‘लकी भास्कर’ को पछाड़ते हुए ‘पुष्पा 2’ डेब्यू वीक में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन पाएगी जिसने ओपनिंक वीक में 5.1 मिलियन व्यूज हासिल किए थे।

बात करें भारतीय फिल्म की तो ‘पुष्पा 2’ के आगे रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ नाम की एक बड़ी चुनौती है। बॉलीवुड फिल्म ने अपने ओपनिंग वीक (2024) में 6.9 मिलियन व्यूज हासिल किए थे और ऐसा करके नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई। बात करें पिछले साल नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म की तो ये ‘महाराजा’ है जिसने 19.7 मिलियन व्यूज पाए। ‘पुष्पा 2’ ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः रूपाली, हिना खान नहीं... ये 23 साल की अदाकारा है टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस! एक एपिसोड की फीस 18 लाख रुपये

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 14:31 IST