अपडेटेड 22 March 2025 at 14:46 IST
पृथ्वीराज सुकुमारन ने काम में आत्म-संदेह होने पर की बात, दिया सुपरस्टार मोहनलाल का उदाहरण
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन का करियर शानदार रहा है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सुकुमारन को कई पुरस्कारों से नवाजा भी जा चुका है, जिसमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार शामिल हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन का करियर शानदार रहा है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सुकुमारन को कई पुरस्कारों से नवाजा भी जा चुका है, जिसमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार शामिल हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान पृथ्वीराज ने बताया कि उनका मानना है कि एक कलाकार होने का सार खुद से सवाल करने में निहित है।
उन्होंने कहा, "आत्म-संदेह आपका पीछा कभी नहीं छोड़ता। एक कलाकार होने की बुनियादी बात यह है कि आप खुद से सवाल करते हैं। जिस दिन आप सोचना शुरू करते हैं, ‘मैं शानदार हूं, अब और कुछ सुधार करने की जरूरत नहीं है,’ यह वह दिन है जब आप अपनी कमियों से जुड़ी बातों को इग्नोर कर सक्रियता से दूर हो रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "आत्म-संदेह कभी आपका पीछा नहीं छोड़ता और यह बात आपको हर कलाकार अपने काम के जरिए दिखाता है। अभिनेता मोहनलाल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सुपरस्टार को भी उन्होंने नर्वस होते देखा है।
पृथ्वीराज अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'एल2: एम्पुरान' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं।
Advertisement
उन्होंने बताया, “मैंने मोहनलाल सर को नर्वस होते देखा है। मुझे उनके साथ सह-अभिनेता के रूप में अभिनय करने का सौभाग्य मिला है। मुझे एक सीन याद है, जब वह काम के बाद मेरे पास आए और बोले कि मैंने ठीक किया है न, आप मुझे बताइए ठीक है न? मैं उनकी बातों से हैरान रह गया कि वह शानदार अभिनेता हैं, मगर अपने काम पर संदेह कर रहे हैं।”
अभिनेता ने आगे कहा, “ममूटी सर और मोहनलाल सर दिग्गज हैं, मगर आज इतनी सफलता के बाद भी वे लगातार खुद के काम को बेहतर करने की कोशिश में लगे रहते हैं, इसके लिए वे खुद के काम पर संदेह भी करते हैं। यदि वे आज के समय में काम करना बंद भी कर दें तो भी वे सिनेमा के इतिहास में दुनिया के दो सबसे शानदार अभिनेताओं के रूप में जाने जाएंगे।”
Advertisement
पृथ्वीराज ने कहा, “आज भी वे जब लोकेशन पर जाते हैं और सीन से जुड़े काम को देखते या स्क्रिप्ट को पढ़ते हैं तो तनाव में दिखते हैं। उनके अंदर सीन को सही से शूट करने की चिंता देखी जा सकती है, इसलिए आत्म-संदेह आपको कभी नहीं छोड़ता, इसे आपको कभी नहीं छोड़ना चाहिए।”
'एल2: एम्पुरान' एक एक्शन-थ्रिलर है। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और आशीर्वाद सिनेमा ने संयुक्त रूप से किया है। यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म में पृथ्वीराज, मोहनलाल के साथ इंद्रजीत सुकुमारन, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सानिया इयप्पन, साईकुमार, बैजू संतोष, फाजिल और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 14:46 IST