अपडेटेड 24 September 2025 at 23:17 IST
OG Box Office: एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ के करीब पहुंचे पवन कल्याण, ओपनिंग पर तोड़ेंगे इन फिल्मों का रिकॉर्ड?
OG Day 1 Box Office Prediction: पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके एडवांस बुकिंग कलेक्शन सामने आ चुके हैं जो पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

OG Day 1 Box Office Prediction: पवन कल्याण जल्दी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म "दे कॉल हिम ओजी" (They Call Him OG) 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके एडवांस बुकिंग कलेक्शन सामने आ चुके हैं जो पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
इनकी माने तो, पवन कल्याण ना सिर्फ अपनी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दे सकते हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में विलन के किरदार में इमरान हाशमी भी कमाल दिखाने वाले हैं।
पवन कल्याण की OG ने रिलीज से पहले रचा इतिहास
सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म OG ने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग कलेक्शन के नए माइलस्टोन सेट कर दिए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, OG ने एडवांस बुकिंग में विदेशी बाजार में 31 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारत में बुकिंग लगभग 60 करोड़ है। कुल मिलाकर, फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।
पवन कल्याण की OG केवल एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। साउथ सुपरस्टार ने पहले ही अपनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के 67 करोड़ रुपये के ओपनिंग वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर दिया है। एडवांस बुकिंग में ही ये अब पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।
Advertisement
पवन कल्याण की OG तोड़ेगी कई फिल्मों का रिकॉर्ड
तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा फिल्म के टिकट की कीमतें बढ़ाने की परमिशन को खारिज कर दिया गया था। उसके बाद भी एडवांस बुकिंग में ये कहर ढा रही है। ट्रेड ऐनालिस्ट की माने तो, OG 150 करोड़ रुपये से दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कर सकती है।
इस आंकड़े के साथ ये आसानी से फिल्म ‘पठान’ (104 करोड़), ‘एनिमल’ (114 करोड़), ‘साहो’ (126 करोड़) और ‘जवान’ (129 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पहले दिन के रिकॉर्ड को पार कर जाएगी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 September 2025 at 23:17 IST