अपडेटेड 24 September 2025 at 22:20 IST
जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए गठित हुई SIT, असम के सीएम हिमंता बोले- किसी को भी नहीं बख्शेंगे
Zubeen Garg: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ये भी लिखा कि 'जुबीन गर्ग की असामयिक मौत के मामले में हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे'।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Zubeen Garg: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का 23 सितंबर को अंतिम संस्कार हो चुका है। उसके बाद असम सरकार ने उनकी मौत का असल कारण पता लगाने के लिए SIT गठित करने का फैसला किया। इसकी जानकारी खुद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने एक्स हैंडल के जरिए दी है।
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ये भी लिखा कि ‘जुबीन गर्ग की असामयिक मौत के मामले में हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे’। उन्होंने जांच के सिलसिले में असम पुलिस के DGP, ADGP, CID के साथ-साथ असम के मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
जुबीन गर्ग की मौत मामले में SIT गठित
सीएम हिमंता ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्होंने DGP को असम पुलिस के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों के साथ एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का निर्देश दिया है। विसरा के नमूने जांच के लिए केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला (CFL) दिल्ली भेजे जाएंगे।
फिर बाद में उन्होंने पुष्टि की कि जुबीन गर्ग की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के कारणों की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है जो आईपीएस एमपी गुप्ता की अध्यक्षता में जांच करेगी।
Advertisement
जुबीन गर्ग की मौत के बाद रिलीज होगा उनका प्रोजेक्ट
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में मौत से पहले ‘या अली’ सिंगर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। ये एक म्यूजिकल था जिसका नाम है "रोई रोई बिनाले"। वो ना केवल इसमें संगीत दे रहे थे, बल्कि इसमें एक्टिंग भी कर रहे थे। वो फिल्म में एक दृष्टिबाधित कलाकार की भूमिका में दिखेंगे। अब उनकी पत्नी इस मूवी पर काम करेंगी।
ये भी पढे़ंः 42 साल की कैटरीना कैफ बनेंगी मां, उनसे पहले करीना समेत इन सेलिब्रिटीज ने भी 40 के बाद दी थी गुड न्यूज
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 September 2025 at 22:20 IST