अपडेटेड 1 December 2025 at 17:29 IST

Samantha Ruth Prabhu vs Raj Nidimoru Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु में कौन ज्यादा अमीर, जानिए नेट वर्थ

Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। आइए जानते हैं कि दोनों कि कितनी है नेटवर्थ, दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?

Follow : Google News Icon  
Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Net Worth
Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Net Worth | Image: Instagram

Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Net Worth: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरु शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में काफी पर्सनल और शांती के माहौल में शादी की है। इसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी की पहली झलक खुद सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी तेजी से वायरल हो गई। अब ये कपल काफी सुर्खियों में बना हुआ है। फैंस इसी बीच ये जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि दोनों की कुल संपत्ति क्या है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों की नेट वर्थ और कमाई पर।

ईशा फाउंडेशन में शांतिपूर्ण शादी

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने सोमवार को कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में एक छोटे, पर्सनल सेरेमनी में शादी कर ली है। केवल परवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को अपना पार्टनर चुन लिया है। सामंथा ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी लगातार ट्रेंड करने लगी है।

कितनी है दोनों की कुल संपत्ति?

शादी की खबर के साथ ही लोगों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो गई कि दोनों में कौन ज्यादा अमीर है। साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल सामंथा रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म का 3 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' के लिए उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐड और ब्रांड एंडोर्समेंट से ही उनकी साल कमाई लगभग 8 करोड़ रुपये होती है। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, दिसंबर 2025 तक सामंथा की टोटल नेटवर्थ लगभग 101 करोड़ रुपये आंकी गई है।

राज निदिमोरु की नेट वर्थ

राज निदिमोरु, निर्देशक कृष्णा डीके के साथ राज एंड डीके की जोड़ी के रूप में काम करते हैं। दोनों ने कई सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2025 तक राज की कुल संपत्ति लगभग 83 से 85 करोड़ रुपये के बीच आई है।

Advertisement

कपल के रिश्ते की चर्चा और फिल्मी जर्नी

पिछले एक साल से सामंथा और राज को कई बार साथ देखा गया है, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें बढ़ती चली गईं थीं। इस साल की शुरुआत में सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं थीं, जिनसे यह साफ होने लगा कि दोनों एक-दूसरे के करीब आ चुके हैं। सामंथा की पहले शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी, जबकि राज की शादी श्यामली डे से हुई थी। सामंथा का नागा के साथ साल 2021 में तलाक हो गया था। वहीं राज और श्यामली का तलाक साल 2022 में हो गया था।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र का गुपचुप क्यों किया गया अंतिम संस्कार? हेमा मालिनी ने बताया

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 17:29 IST