अपडेटेड 1 December 2025 at 13:08 IST

धर्मेंद्र का गुपचुप क्यों किया गया अंतिम संस्कार? आखिरी झलक को तरस गए थे फैंस, अब हेमा मालिनी ने बताई वजह

Dharmendra-Hema Malini: धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार काफी जल्दबाजी में किया गया था। फैंस अपने चहेते सुपरस्टार की एक आखिरी झलक देखना चाहते थे लेकिन परिवार ने बिना देरी किए उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra-Hema Malini
Dharmendra-Hema Malini | Image: instagram

Dharmendra-Hema Malini: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र तो दुनिया छोड़कर चले गए लेकिन उनकी मुस्कुराहट, सादगी और बड़े पर्दे पर उनके द्वारा निभाए गए अनगिनत किरदार हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनके करोड़ों फैंस में एक जबरा फैन अबू धाबी स्थित ब्लॉगर और यूट्यूबर हमद अल रेयामी (Hamad Al Reyami) भी हैं जिन्होंने ‘हीमैन’ के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने का एक किस्सा शेयर किया है।

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार काफी गुपचुप तरीके से और जल्दबाजी में किया गया था। फैंस उनके घर के बाहर जमा हो गए थे और अपने चहेते सुपरस्टार की एक आखिरी झलक देखना चाहते थे लेकिन परिवार ने बिना देरी किए उनका अंतिम संस्कार कर दिया। अब हमद अल रेयामी ने हेमा मालिनी से मुलाकात के बाद इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

धर्मेंद्र के निधन से टूटीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं हमद अल रेयामी जो कई बार देओल परिवार से मुलाकात कर चुके हैं। ‘हीमैन’ के निधन के बाद भी वो उनके घर गए थे जहां वो शोक सभा के तीसरे दिन हेमा मालिनी से मिले। ये उनकी ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ पहली मुलाकात थी। उन्होंने लिखा कि कैसे इस बार माहौल काफी अलग था… दिल तोड़ने वाला जो आसानी से समझाया नहीं जा सकता। 

हमद ने लिखा कि हेमा के चेहरे पर एक टूटा हुआ सा एहसास दिखाई दे रहा था जिसे वो छुपाने की बहुत कोशिश कर रही थीं। एक्ट्रेस ने फैन से कहा- "काश मैं उसी दिन फार्म पर होती जिस दिन मैं दो महीने पहले धर्मेंद्र के साथ थी। काश मैं उन्हें वहां देख पाती। हमद ने ये भी लिखा कि कैसे हेमा ने उन्हें बताया कि वो अक्सर दिवंगत एक्टर से उनकी कविताएं प्रकाशित करने के लिए कहती थीं लेकिन हीमैन हमेशा ये जवाब देते- “अभी नहीं... पहले कुछ कविताएं पूरी कर लूं।”

Advertisement

धर्मेंद्र का गुपचुप क्यों हुआ अंतिम संस्कार? 

हमद ने आगे लिखा कि हेमा ने खेद जताते हुए कहा था कि धर्मेंद्र के फैंस को एक आखिरी बार उन्हें देखने का मौका नहीं मिला। एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताते हुए कहा- “धर्मेंद्र जिंदगी भर कभी कमजोर या बीमार नहीं दिखना चाहते थे। वो अपना दर्द अपने सबसे करीबी लोगों से भी छुपाते थे। इंसान के जाने के बाद, फैसला परिवार के हाथ में रहता है।”

हमद ने उनके आंसू पोछे जब हेमा ने उनसे कहा- “लेकिन जो हुआ वो ठीक ही था... क्योंकि हमद, तुम उन्हें ऐसे नहीं देख पाते। उनके आखिरी दिन बहुत क्रूर थे... बहुत तकलीफदेह। और हम भी उन्हें मुश्किल से ऐसे देख पा रहे थे।”

Advertisement

अंत में हमद ने हिचकिचाते हुए हेमा के साथ एक फोटो मांगी लेकिन एक्ट्रेस तुरंत मान गईं। ब्लॉगर ने लिखा कि कैसे उनका रिएक्शन बिल्कुल धर्मेंद्र जैसा था… एक मुस्कुराहट, दयालुता और एक ईमानदार स्वागत।

ये भी पढ़ेंः वीकेंड में Tere Ishk Mein ने मचाया धमाल, 3 दिनों में मारी हाफ सेंचुरी, आज ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ देगी फिल्म

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 13:08 IST