अपडेटेड 1 December 2025 at 07:01 IST
वीकेंड में Tere Ishk Mein ने मचाया धमाल, 3 दिनों में मारी हाफ सेंचुरी, आज ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ देगी फिल्म
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 3: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं। ये इंटेंस रोमांस-ड्रामा काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 3: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने अपने पहले वीकेंड में आराम से हाफ सेंचुरी पार कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं और इनमें ये इंटेंस रोमांस-ड्रामा काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहा है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे इश्क में' जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही इससे जुड़े सीन्स और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। शंकर और मुक्ति की कहानी से जेन जी जनरेशन खुद को रिलेट करते हुए फिल्म देख रही है। यही कारण है कि ‘रांझणा’ की तरह, 'तेरे इश्क में' भी धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में जगह बनाती जा रही है।
'तेरे इश्क में' ने तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई
'तेरे इश्क में' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी। इसने हिंदी में 15.25 करोड़ रुपये और तमिल में 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। फिर दूसरे दिन यानि शनिवार को उसने 17 करोड़ रुपये की कमाई की जिसमें हिंदी में उसने 16.25 करोड़ रुपये जबकि तमिल में 75 लाख रुपये कमाए हैं।
अब Sacnilk ने धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। तीसरे दिन यानि पहले रविवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तीन दिनों के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.75 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म 'तेरे इश्क में' को 50 करोड़ रुपये का माइलस्टोन सेट में केवल तीन दिनों का समय लगा। आज मंडे है और आज से फिल्म की अग्नि परीक्षा शुरू हो चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कितना वक्त लगेगा।
Advertisement
‘परम सुंदरी’ को पछाड़ देगी 'तेरे इश्क में'
धनुष और कृति की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने दो दिनों में ‘धड़क 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था। अब चौथे दिन यह रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’ को भी पछाड़ देगी और 2025 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म बन जाएगी। यहां देखिए लिस्ट-
सैयारा: 337.69 करोड़
Advertisement
एक दीवाने की दीवानियत: 85.76 करोड़*
दे दे प्यार दे 2: 84.05 करोड़*
भूल चूक माफ: 74.81 करोड़
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: 57.48 करोड़
मेट्रो इन दिनों: 56.3 करोड़
परम सुंदरी: 54.85 करोड़
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 07:01 IST