अपडेटेड 30 November 2025 at 23:33 IST
Tere Ishk Mein Collection Day 3: धनुष और कृति की ‘तेरे इश्क में’ ने वीकेंड पर मचाई धूम, तीन दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ के पार
Tere Ishk Mein Collection Day 3: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने वीकेंड, रविवार को बेहतर कमाई करके धूम मचा दी है। रिलीज के तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये के पार की कमाई कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tere Ishk Mein Collection Day 3: धनुष और कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई 'तेरे इश्क में' का बॉक्स ऑफिस सफर जारी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। आनंद एल. राय के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा के कमाई के आंकड़ों ने साबित कर दिया कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। आइए जानते हैं कि वीकेंड के रविवार में इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है।
‘तेरे इश्क में’ की तीसरे दिन की कमाई
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 17.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह आंकड़ा शनिवार के 17 करोड़ से थोड़ा बेहतर रहा है। फिल्म की शुरुआत पहले दिन 16 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ हुई थी। तीन दिनों में कुल बॉक्स ऑफिस की कमाई 50.54 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
कई फिल्मों को पीछे छोड़ा
तेरे इश्क में ने सिर्फ तीन दिनों में काजोल की फिल्म 'मां' को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म की तीन दिनों की कमाई 36.08 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं तृप्ति डिमरी व सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 की 22.45 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है। शुरुआती आंकड़े साफ बताते हैं कि यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस
फिल्म में मुक्ति का किरदार कृति सेनन ने निभाया है और शंकर का धनुष ने निभाया है। इन दोनों की गहरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द ही फिल्म घूमती है। कॉलेज में शुरू हुआ यह रिश्ता एक मोड़ पर मुक्ति से अलग हो जाता है और शंकर आगे चलकर आर्मी पायलट बन जाता है। कहानी को मिली-जुली रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन कृति और धनुष की परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है।
Advertisement
फैंस के प्यार से भावुक हुईं कृति सेनन
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दर्शकों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मुक्ति का किरदार उनके लिए अब तक के सबसे पेचीदा किरदारों में से एक रहा और दर्शकों का उससे एक इमोशनल कनेक्शन हो गया है, जिसका उनके लिए किसी इनाम से कम नहीं है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 23:33 IST