अपडेटेड 30 November 2025 at 22:53 IST

Dhurandhar Advance Booking Collection Day 1: शुरू हुई 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग, रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन ही कमाई में पकड़ी रफ्तार

Dhurandhar Advance Booking Collection Day 1: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar Advance Booking Collection Day 1
Dhurandhar Advance Booking Collection Day 1 | Image: X

Dhurandhar Advance Booking Collection Day 1: रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स की फिल्म से सजी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर पिछले कुछ समय से काफी बहस छिड़ी हुई है। यह चर्चा लगातार हो रही है कि यह फिल्म मेजर मोहित शर्मा की लाइफ पर या उनके गुप्त अभियानों से प्रेरित है। निर्देशक आदित्य धर ने इस दावे को नकारते हुए एक्स अकाउंट पर साफ कर दिया था कि फिल्म 'धुरंधर' सिर्फ एक फिक्शन स्टोरी है, यह किसी की भी लाइफ पर आधारित नहीं है। लेकिन इसके बावजूद मेजर मोहित के परिवार ने बिना अनुमति उनके नाम पर कहानी गढ़ने के आरोप में मेकर्स को अदालत में घसीटा है। इसी विवाद के माहौल के बीच में 30 नवंबर, रविवार को फिल्म की लिमिटेड स्क्रीनों पर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी शुरुआती कमाई बेहतर हो रही है।

शुरुआती बुकिंग में मिली अच्छी प्रतिक्रिया

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, धुरंधर ने अब तक बुकिंग के लिए 1,366 शोज मौजूद किए गए थे। इसमें से 2,755 टिकट बेच दिए हैं। औसत टिकट के दाम 325 रुपये के हिसाब से अब तक की कमाई लगभग 15.78 लाख रुपये पहुंच चुकी है। ब्लॉक सीट्स को जोड़कर यह आंकड़ा 1.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म की प्री-सेलिंग, विक्की कौशल की छावा के शुरुआती नंबरों को पार करने की संभावना दिख रही है, जिससे यह इस साल की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो सकती है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड के अनुसार धुरंधर का रनटाइम 3 घंटे 30 मिनट से ज्यादा का होगा। इस रनटाइम के मुताबिक यह फिल्म हाल के समय की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो जाएगी। साथ ही बताया जा रहा है कि यह कहानी दो भागों में रिलीज की जाएगी।

टीम 1 दिसंबर को करेगी एल्बम लॉन्च

फिल्म की टीम 1 दिसंबर को मुंबई में एक बड़े म्यूजिक एल्बम लॉन्च इवेंट को ऑर्गेनाइज कर रही है। रिलीज से पहले यह इवेंट फिल्म की चर्चा को और तेज कर सकता है। अब देखना होगा कि फिल्म रिलीज के दिन तक एडवांस बुकिंग में कितने नोट बटोर पाती है। इसके साथ ही रिलीज के बाद फिल्म की कमाई का क्या हाल रहता है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी के सामने रणवीर सिंह ने उतारी नकल, Chavundi Mata को बताया भूत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 22:53 IST