अपडेटेड 8 August 2024 at 14:29 IST
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की तस्वीरें वायरल, पिता नागार्जुन ने किया बहू का स्वागत
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने आज यानि 8 अगस्त को सगाई कर ली है। नागार्जुन ने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए तस्वीरें शेयर की।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने आज यानि 8 अगस्त को सगाई कर ली है। तेलुगु एक्टर 2021 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से अलग हो गए थे। अब उनके तलाक के तीन साल बाद उन्होंने अन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को अपना हमसफर बनाने का फैसला किया है। नागा के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने कपल के रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए तस्वीरें शेयर कर दी हैं।
सुबह से ही मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चाएं थीं कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज इंगेजमेंट करने वाले हैं। अब कपल की रिंग सेरेमनी से तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने की सगाई
नागार्जुन ने अपने बेटे-बहू नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को आशीर्वाद देते हुए उनकी सगाई से पहली तस्वीरें जारी कर दी हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इनके साथ नागार्जुन ने कैप्शन में लिखा- “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई। हम अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं। हैप्पी कपल को बधाई! उनके जिंदगी भर के प्यार और खुशियों की कामना करता हूं”।
Advertisement
अपनी सगाई वाले दिन शोभिता धुलिपाला ने गोल्डन बॉर्डर वाली पेस्टल गुलाबी साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। जबकि नागा चैतन्य ट्रेडिशनल वाइट आउटफिट में नजर आए। दोनों कपल रोमांटिक होते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहा था। फैंस भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाई दे रहे हैं।
जब शोभिता धुलिपाला ने किया था डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट
आपको बता दें कि कपल ने पहले कभी अपने रिलेशनशिप को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया था लेकिन उनके डेटिंग रूमर्स सालों से उड़ रहे हैं। 2023 में पोन्नियिन सेलवल के प्रमोशन के दौरान, शोभिता ने डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि “मुझे नहीं लगता कि मुझे उनका जवाब देने की जरूरत है। जब मैं कोई गलत काम नहीं कर रही हूं तो मुझे चीजों को साफ करने की जरूरत महसूस नहीं होती। चीजों को क्लियर करने या जवाब देने से पहले ही लोग आधे अधूरे ज्ञान के साथ लिखना शुरू कर देते हैं। लोगों को अपनी जिंदगी पर ध्यान देना चाहिए और एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 14:27 IST