अपडेटेड 30 December 2025 at 15:53 IST

Actor Mohanlal Mother Passes Away: सुपरस्टार मोहनलाल को गहरा सदमा, मां संथाकुमारी का 90 साल की उम्र में निधन

Actor Mohanlal Mother Passes Away: सुपरस्टार मोहनलाल को गहरा सदमा लगा है, उनकी मां संथाकुमारी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Actor Mohanlal Mother Passes Away
Actor Mohanlal Mother Passes Away | Image: X

Actor Mohanlal Mother Passes Away: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मोहनलाल की मां संथाकुमारी का निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में उन्होंने मंगलवार, 30 दिसंबर को एर्नाकुलम जिले के एलामाक्कारा स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली है। उनके निधन से मोहनलाल के परिवार और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर और उनके चाहनेवालों पर दुख की घड़ी गुजर रही है।

मोहनलाल की मां का निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले संथाकुमारी को स्ट्रोक आया था, जिसके बाद मोहनलाल उन्हें बेहतर देखभाल के लिए एर्नाकुलम ले आए थे। निधन के समय मोहनलाल कोच्चि में ही मौजूद थे। उनको जैसे ही उनकी मां के निधन के बारे में पता चला, वे तुरंत अपने घर पहुंचे।

परिवार के बारे में

मोहनलाल की मां संथाकुमारी, केरल के पथानामथिट्टा जिले के एलांथूर गांव की रहने वाली थीं। उनके पति विश्वनाथन नायर केरल सरकार में कानून सचिव के पद पर कार्यरत एक वरिष्ठ नौकरशाह थे। नौकरी के सिलसिले में पूरा परिवार तिरुवनंतपुरम में बस गया था, जहां संथाकुमारी लंबे समय तक अपने पैतृक घर में रह रही थीं। मोहनलाल अपने माता-पिता की दो संतानों में सबसे छोटे बेटे हैं। इससे पहले साल 2000 में परिवार ने अपने बड़े बेटे प्यारेलाल को खो दिया था। अब मां के निधन ने एक बार फिर परिवार को दुख में डुबो दिया है।

मां के साथ एक्टर का था गहरा लगाव

मोहनलाल का अपनी मां के साथ बेहद गहरा और इमोशनल रिश्ता था। वे कई मौकों पर पब्लिकली अपनी मां के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते दिखे हैं। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने के बाद भी जब मोहनलाल कोच्चि लौटे थे, तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां से मुलाकात की थी। इसी साल मातृ दिवस पर उन्होंने संथाकुमारी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की थी।

Advertisement

अंतिम संस्कार की तैयारी

संभावना है कि संथाकुमारी की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए तिरुवनंतपुरम ले जाया जाएगा। परिवार और करीबी रिश्तेदार इस दुख की घड़ी में मोहनलाल के साथ खड़े दिखाई दिए हैं।

मोहनलाल का वर्क फ्रंट

मोहनलाल हाल ही में एक्शन ड्रामा फिल्म वृषभा में नजर आए थे। उनकी शादी निर्माता के. बालाजी की बेटी सुचित्रा से हुई है और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम अभिनेता प्रणव मोहनलाल और बेटी विस्मया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rashmika-Vijay: रश्मिका मंदाना और विजय की शादी हो गई फिक्स?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 15:53 IST