अपडेटेड 19 April 2024 at 10:16 IST
Lok Sabha Elections 2024: बूथ पर लाइन में खड़े नजर आए रजनीकांत; धनुष, विजय सेतुपति ने भी डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: रजनीकांत, धनुष, अजित कुमार, विजय सेतुपति ने तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के पहले फेज में वोट डाला।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग आज यानि 19 अप्रैल को है। सुबह 7 बजे से 102 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी। तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए भी मतदान आज सुबह शुरू हुआ जिसमें कई मशहूर फिल्मी सितारे वोट देने पहुंचे। रजनीकांत, धनुष, अजित कुमार, विजय सेतुपति उन कुछ तमाम सेलिब्रिटीज में से हैं जिन्होंने आज अपने परिवार के साथ अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
आज लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुरू हो चुकी है। सबसे पहले तमिल सुपरस्टार अजित कुमार वोट देने पहुंचे। पोलिंग बूथ से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार वोट डालने पहुंचे
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चेन्नई के तिरुवन्मियूर के एक पोलिंग बूथ में जाते नजर आ रहे हैं। वह सफेद कपड़ों में पहुंचे थे और वोट डालने के बाद फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दिए। थुनिवु फेम एक्टर ने लोगों से भी बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है।
रजनीकांत और उनके पूर्व दामाद धनुष ने भी डाला वोट
मेगास्टार रजनीकांत (Rajnikanth) ने भी चेन्नई में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो लाइन में खड़े होकर शांति से अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। फिर थलाइवा ने वोट डालने के बाद फोटोग्राफर्स के सामने अपनी इंक की गई उंगली दिखाई और सभी से अपना वोटिंग राइट आजमाने को कहा।
Advertisement
रांझणा के स्टार धनुष (Dhanush) भी सफेद कपड़ों में वोट डालने पहुंचे थे। उनके कई फैन पेज ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। शिवकार्तिकेयन अन्ना ने भी अपना वोट डाला जिसका वीडियो सामने आया है।
Sivakarthikeyan anna voted his vote#Sivakarthikeyan @Siva_Kartikeyan pic.twitter.com/wXcHHam9KR
— SK (@im_sk_rasigan) April 19, 2024
विजय सेतुपति इस अंदाज में वोट डालने पहुंचे
जवान फेम एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 10:16 IST