अपडेटेड 28 March 2025 at 08:22 IST
L2 Empuraan Day 1: पहले दिन ही मोहनलाल की फिल्म ने मचाई तबाही, बनी सबसे बड़ी मलयालम ओपनर
L2 Empuraan Box Office Collection Day 1: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

L2 Empuraan Box Office Collection Day 1: मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की एक्शन थ्रिलर ‘एल2: एम्पुरान’ को रिलीज के बाद दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी समय से तगड़ा हाइप बना हुआ था जिसका असर इसके ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने के लिए मिल रहा है।
‘एल2: एम्पुरान’ गुरुवार यानि 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एडवांस बुकिंग से ही समझ आ गया था कि फिल्म बड़े पर्दे पर तबाही लाने वाली है। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान सही निकला। फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ भारत में सबसे बड़ी मलयालम ओपनर बन चुकी है।
‘एल2: एम्पुरान’ ने पहले दिन ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड
‘एल2: एम्पुरान’ ने प्री-सेल में ही ओपनिंग वीकेंड के लिए 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए हाफ सेंचुरी मार ली थी। Sacnilk द्वारा दिए गए अर्ली ट्रेंड की माने तो, मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इसने मलयालम में 19.45 करोड़ रुपये, कन्नड़ में पांच लाख रुपये, तेलुगू में 1.2 करोड़ रुपये, तमिल में 80 लाख रुपये और हिंदी में 50 लाख रुपये की कमाई की है। 22 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अब ‘एल2: एम्पुरान’ मॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।
Advertisement
मोहनलाल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
मोहनलाल ने अपनी लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के जरिए अपनी ही फिल्म ‘मरक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी’ को पछाड़कर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे बड़ी मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है।
केवल भारत ही नहीं, ‘लुसिफेर’ के सीक्वल ने विदेशों में भी झंडे गाढ़ दिए हैं। इसने पहले दिन दुनिया भर में लगभग 65 करोड़ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसका मतलब है कि इसने अपने पहले दिन ही अपने प्रीक्वल ‘लुसिफेर’ (55.40 करोड़) के पहले वीकेंड के कारोबार को पछाड़ दिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 08:22 IST