अपडेटेड 27 March 2025 at 13:50 IST

L2 Empuraan Review: इतनी हाइप के बाद भी इन मामलों में मात खा गई मोहनलाल स्टारर! फिल्म देखने से पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें

L2 Empuraan Review: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के सोशल मीडिया रिव्यू सामने आ गए हैं जो मिले-जुले हैं।

Follow : Google News Icon  
Empuraan X Review
Empuraan X Review | Image: Republic

L2 Empuraan Review: मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ आखिरकार आज यानि 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस मलयालम फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने ही किया है जिसे फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये सोशल मीडिया रिएक्शन देख लीजिए।

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है जबकि इसे एंटनी पेरुंबवूर, लाइका प्रोडक्शंस और गोकुलम मूवीज द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया गया है। ये 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'लूसिफेर' का सीक्वल है जिसका निर्देशन भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने ही किया था। फैंस ‘एल2: एम्पुरान’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में जानते हैं कि क्या उनका इंतजार रंग लाया या नहीं।

Image

दर्शकों को कितनी पसंद आई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’?

जहां कुछ फैंस फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ को “ब्लॉकबस्टर” बता रहे हैं, वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जिन्होंने इस थ्रिलर को “बोरिंग और एवरेज” करार दिया है। लोगों को खासतौर पर मोहनलाल और पृथ्वीराज की परफॉर्मेंस पसंद आ रही है। एक ने लिखा- ‘सुपरस्टार मोहनलाल धमाके के साथ लौट आए हैं। ये एक लूसिफेर शो है’। वहीं दूसरे यूजर ने इसे ‘मसाला कमर्शियल एंटरटेनर’ करार दिया है।

किसी ने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘फिल्म ग्रैंड तो काफी थी लेकिन दमदार नहीं थी। ये एक एवरेज फिल्म है’। दूसरा यूजर रिव्यू देते हुए लिखता है- ‘स्टाइलिश लेकिन कमतर सीक्वल था’। फैंस को फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की सिनेमैटोग्राफी काफी पसंद आ रही है लेकिन वो इसके “कमजोर लेखन” को लेकर निराश हो गए हैं। यहां देखें दर्शकों के रिएक्शन-

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर तबाही लाएगी मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’?

Sacnilk के आंकड़ों की माने तो, मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ ने एडवांस बुकिंग में ही हर भाषा में 10.13 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि मिक्स्ड रिव्यू के बाद भी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ मॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर बनने वाली है। ये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आराम से 20 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः कॉन्सर्ट में रोईं नेहा कक्कड़, देरी से पहुंचने पर हुईं ट्रोल तो अब तोड़ी चुप्पी, फैंस से बोलीं- आपको पछतावा होगा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 13:50 IST