अपडेटेड 12 May 2025 at 23:50 IST
VIDEO: जब राम चरण के स्टैच्यू को ही पिता समझने लगी बेटी क्लिन कारा, स्टेज पर दौड़ी, ऐसा था RRR स्टार का रिएक्शन
Ram Charan Statue: सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में साउथ सुपरस्टार राम चरण का भी स्टैच्यू लग चुका है। इस दौरान, उनकी बेटी क्लिन कारा स्टैच्यू देखकर कन्फ्यूज होती नजर आई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ram Charan Statue: सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में साउथ सुपरस्टार राम चरण का भी स्टैच्यू लग चुका है। इस वैक्स स्टैच्यू का अनावरण 9 मई को हुआ था। इस सेरेमनी में RRR स्टार अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला, बेटी क्लिन कारा, पेट डॉग राइम और अपने माता-पिता चिरंजीवी और सुरेखा कोनिडेला को लेकर गए थे। अब सेरेमनी से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें राम चरण की बेटी स्टैच्यू देखकर कन्फ्यूज होती दिख रही है।
राम चरण एक मशहूर तेलुगू फिल्म एक्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। ऐसे में उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उनका वैक्स स्टैच्यू सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लग चुका है।
राम चरण का मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैच्यू
राम चरण की लाइफ पार्टनर उपासना ने इस खास दिन से कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। इनमें जहां पूरा परिवार गर्व के साथ राम चरण का स्टैच्यू देख रहा था, वहीं उनकी बेटी तो स्टैच्यू को ही अपना अप्पा समझ लेती है और उसकी ओर भागने लगती है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे राम और राइम वैक्स स्टैच्यू के साथ पोज दे रहे थे, उतने में क्लिन कारा स्टेज की तरफ दौड़ने लगती है। हालांकि, वो अपने पिता की जगह स्टैच्यू की तरफ जाने लगती है। शायद वो स्टैच्यू को ही रियल राम चरण मानने लगी थी। अब उसकी ये क्यूट हरकत कैमरे में कैद हो गई और फैंस को काफी पसंद आ रही है। लोग लगातार कमेंट सेक्शन में जाकर क्लिन कारा पर प्यार बरसा रहे हैं।
Advertisement
'वैक्स स्टैच्यू ज्यादा बेहतर पति है'
राम चरण के साथ साथ उनके पालतू कुत्ते राइम का भी स्टैच्यू बनाया गया है। सेरेमनी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उपासना कैप्शन में लिखती हैं- “टीम राइम या टीम राम, और मेरी क्लिन कारा तो काफी प्यारी थी। अमूल्य। कभी-कभी वैक्स वर्जन ज्यादा बेहतर पति बनता है- हर फोटो में केवल सुनना और अच्छा दिखना”।
ये भी पढ़ेंः भारत-पाक तनाव के बीच क्यों ट्रोल हो रहे थे अली गोनी? ऐसे दिया करारा जवाब, बोले- मुझे तो शांति चाहिए
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 23:50 IST