
अपडेटेड 12 May 2025 at 16:21 IST
भारत-पाक तनाव के बीच क्यों ट्रोल हो रहे थे अली गोनी? ऐसे दिया करारा जवाब, बोले- मुझे तो शांति चाहिए
Aly Goni: टीवी एक्टर अली गोनी ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर किए उनके कमेंट की आलोचना कर रहे थे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी लेकिन कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन दिखने की खबरें सामने आईं जिससे भारतीयों का खून फिर खौल उठा।
Image: ANI
इसी सीजफायर उल्लंघन पर अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर दिया था। उन्होंने लिखा- ‘उर्दू में लिखकर भेजो, इंग्लिश में समझ नहीं आया होगा इस अनपढ़ सेना को’। इसके बाद उनकी आलोचना की जाने लगी।
Image: XAdvertisement

अब ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम एक्टर ने फिर एक पोस्ट करते हुए उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है और लिखा कि वो कैसे अभी भी अपने हिंदुस्तान के लिए शांति चाहते हैं।
Image: @alygoni
अली गोनी ने लिखा- ‘जो लोग मुझे गाली देना चाहते हैं, प्लीज देते रहिए। मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अभी भी अपने राज्य, अपने लोगों, अपने देश के लिए शांति चाहता हूं। ये मेरी राय है जो कभी नहीं बदलेगी’।
Image: XAdvertisement

अली ने कुछ दिन पहले वायुसेना का आभार जताते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि वो देश से बाहर हैं लेकिन जम्मू में अपने परिवार को लेकर चिंतित थे। हालांकि, वायुसेना की वजह से उनका परिवार सुरक्षित है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 16:21 IST