अपडेटेड 12 May 2025 at 17:11 IST
‘कांतारा चैप्टर 1’ फेम एक्टर राकेश पुजारी का 33 की उम्र में निधन, मेहंदी समारोह में पड़ा दिल का दौरा, मातम में बदली खुशियां
Rakesh Poojary Death: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन राकेश पुजारी का 11 मई को तड़के निधन हो गया है। वो कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakesh Poojary Death: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन राकेश पुजारी का 11 मई को तड़के निधन हो गया है। वो कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
उन्होंने 2014 में ‘व्हिस्की इज रिस्की’ से डेब्यू किया था लेकिन अपार लोकप्रियता ‘कॉमेडी खिलाड़ी 3’ जैसा शो जीतकर हासिल की थी। खबरों की माने तो, उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग खत्म की थी। इसके बाद वो शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए थे।
एक्टर राकेश पुजारी का 33 की उम्र में निधन
सामने आई जानकारी की माने तो, एक्टर राकेश पुजारी उडुपी जिले में अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए गए थे, तभी यह हादसा हुआ। वो सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी लगातार शादी के जश्न की झलक फैंस को दिखा रहे थे। उन्होंने अपनी बहन को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट भी किया था। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर सामने आने से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया।
मौत से कुछ घंटे पहले तक पोस्ट कर रहे थे राकेश पुजारी
राकेश कथित तौर पर आधी रात के बाद बेहोश हो गए थे। इससे पहले कि उन्हें कोई मेडिकल हेल्प मिल पाती, एक्टर ने दम तोड़ दिया था। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि राकेश मियार में अपने दोस्त के घर पर थे जब उनसे बातचीत के दौरान अचानक उनकी बिगड़ गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मेडिकल फैसिलिटी पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि करकला टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट को अप्राकृतिक मौत के मामले के रूप में दर्ज किया गया है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है।
ये भी पढे़ंः भारत-पाक तनाव के बीच क्यों ट्रोल हो रहे थे अली गोनी? ऐसे दिया करारा जवाब, बोले- मुझे तो शांति चाहिए
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 17:11 IST