अपडेटेड 7 October 2025 at 12:49 IST

फिल्म में हीरोइन बनाने का दिया झांसा और फिर…इस एक्टर पर टीवी एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

BI Hemant Kumar: एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बीआई हेमंत कुमार पर एक टीवी एक्ट्रेस ने 'यौन उत्पीड़न और धमकाने' का आरोप लगाया है जिसके बाद राजाजीनगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Kannada Actor Sexually Harasses TV Actress.
Kannada Actor Sexually Harasses TV Actress. | Image: Republic

BI Hemant Kumar: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बीआई हेमंत कुमार पर एक टीवी एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है जिसके बाद राजाजीनगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

सामने आई जानकारी की माने तो, एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हेमंत ने 2022 में उनसे संपर्क किया था और उन्हें एक फिल्म में लीड रोल निभाने का ऑफर दिया था। उन्होंने कथित तौर पर उस टीवी एक्ट्रेस को फीस के रूप में 2 लाख रुपये देने का भी वादा किया, लेकिन जब शूटिंग की बारी आई तो बार-बार टालते रहे। 

बीआई हेमंत कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि आरोपी ने उन पर रिवीलिंग कपड़े पहनने का प्रेशर डाला था और उनसे अश्लील सीन्स भी शूट करवाए। इतना ही नहीं, उसका आरोप है कि हेमंत ने शूटिंग के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मना करने पर उन्हें धमकाया भी था। उन्होंने कथित तौर पर एक्ट्रेस को अपमानजनक अवस्था में शूट किया, फुटेज को एडिट किया और फिर उसका इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के अपमानजनक और बिना सेंसर किए हुए क्लिप पोस्ट किए थे जिससे उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ।

हिरासत में बीआई हेमंत कुमार 

खबरों की माने तो, उस टीवी एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता बीआई हेमंत कुमार को उनके वीडियो पोस्ट करने से रोकने के लिए बेंगलुरु सिटी सिविल कोर्ट से अंतरिम निषेधाज्ञा प्राप्त कर ली थी। हालांकि, हेमंत ने कथित तौर पर आदेश का उल्लंघन किया और अपमानजनक कंटेंट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे। अब शिकायत के बाद हेमंत को हिरासत में ले लिया गया है और वह न्यायिक रिमांड पर है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Rashmika-Vijay Engagement: सामने आईं रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा की सगाई की पहली तस्वीरें? मुस्कुराता दिखा कपल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 12:49 IST