अपडेटेड 9 January 2026 at 18:22 IST
Jana Nayagan: विजय की आखिरी फिल्म पर छाए संकट के बादल, मेकर्स को हुआ 100 करोड़ का नुकसान, रिफंड देना शुरू
Jana Nayagan: थलापति विजय की ‘जन नायकन’ की रिलीज को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से टाल दिया गया है। इससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Jana Nayagan: थलापति विजय अब फिल्मों की दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं और पूरी तरह राजनीति पर ध्यान देंगे। ‘जन नायकन’ उनकी आखिरी फिल्म है जिसकी रिलीज में रुकावटें आती ही जा रही हैं। फिल्म को मूल रूप से आज यानि 9 जनवरी को रिलीज होना था लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से रिलीज टाल दी गई। इससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
बता दें कि सेंसर बोर्ड से ‘जन नायकन’ को सर्टिफिकेट ना मिलने के चलते मेकर्स ने मद्रास हाई कोर्ट का रूख किया था। बाद में कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया और देरी के लिए सेंसर बोर्ड को फटकार भी लगाई। हालांकि, मामले में अब और ट्विस्ट आ गया है।
‘जन नायकन’ की रिलीज में बार-बार हो रही देरी
पहले लग रहा था कि मद्रास हाई कोर्ट द्वारा U/A सर्टिफिकेट देने का निर्देश देने के बाद ‘जन नायकन’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, अब कोर्ट ने CBFC को फिल्म को सर्टिफिकेशन जारी करने के सिंगल जज के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। दरअसल, सेंसर बोर्ड द्वारा अपील दायर करने के बाद चीफ जस्टिस ने अर्जेंसी ना होने, प्रक्रियात्मक मुद्दे (CBFC को जवाब देने के लिए पर्याप्त समय न मिलना) और मेकर्स द्वारा सर्टिफिकेट के बिना ही रिलीज डेट घोषित करके झूठा दबाव बनाने का हवाला देते हुए आदेश पर रोक लगा दी।
‘जन नायकन’ के मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान
‘जन नायकन’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी और लोगों ने भारत ही नहीं, दुनियाभर में फिल्म के टिकट खरीदने शुरू कर दिए थे। Sacnilk की माने तो, विदेशों में प्री-सेल्स के आंकड़े बढ़कर 40 करोड़ रुपये हो गए थे क्योंकि ब्रिटेन और अमेरिका के बाजारों में ‘जन नायकन’ के टिकटों की भारी मांग देखी गई।
Advertisement
‘जन नायकन’ की रिलीज में देरी के कारण KVN प्रोडक्शंस को 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले दिन लगभग 40 करोड़ रुपये और पहले वीकेंड में लगभग 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यानि दुनियाभर में ही एडवांस बुकिंग में कुल 100 करोड़ रुपये का ये नुकसान मेकर्स और फिल्म के ग्लोबल ड्रिस्ट्रीब्यूटर को उठाना होगा।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग और विदेशी वितरकों और फाइनेंसरों के साथ हुए सौदों से जो भी पैसा कमाया था, वह सब पानी में बह गया। ऐसा ही नुकसान भारत में भी मेकर्स को झेलना पड़ रहा है। केरल और कर्नाटक में अन्य राज्यों से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। खबरों के अनुसार, अकेले कर्नाटक में ही 6 करोड़ रुपये तक का रिफंड दिया जाएगा। मेकर्स अबतक एक करोड़ रुपये का रिफंड दे चुके हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 18:22 IST